You are currently viewing PMEGP: अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार की योजना

PMEGP: अपना बिज़नेस शुरू करने के लिए सरकार की योजना


Last Updated:

PMEGP योजना में सरकार युवाओं और महिलाओं को बिज़नेस शुरू करने के लिए ₹50 लाख तक का लोन देती है, जिसमें 15-35% सब्सिडी मिलती है. आवेदन ऑनलाइन है.

जॉब ढूंढना छोड़ो और नौकरी दो! लगाओ खुद की फैक्ट्री, सरकार देगी 50 लाख रुपये

हाइलाइट्स

  • PMEGP योजना में 50 लाख तक का लोन मिलता है.
  • 15-35% तक की सब्सिडी भी मिलती है.
  • आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन है.

नई दिल्ली. भारत में लाखों लोग ऐसे हैं जो खुद का कुछ करना चाहते हैं, लेकिन पैसों की कमी उनके रास्ते में सबसे बड़ी रुकावट बन जाती है. कुछ के पास आइडिया है, तो किसी के पास हुनर, लेकिन जब बात बिज़नेस शुरू करने की आती है, तो बैंक लोन या शुरुआती पूंजी की चिंता उन्हें रोक देती है. ऐसे ही लोगों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम यानी PMEGP शुरू किया है, जो अब सिर्फ एक सरकारी योजना नहीं, बल्कि लाखों लोगों की उम्मीद बन चुका है.

इस योजना के तहत सरकार ऐसे युवाओं और महिलाओं को लोन दिलवाती है जो खुद का छोटा-मोटा बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं. मैन्युफैक्चरिंग यूनिट के लिए ₹50 लाख तक और सर्विस यूनिट के लिए ₹25 लाख तक का लोन दिया जाता है, और सबसे बड़ी बात – इस पर सरकार की तरफ से 15 से 35 प्रतिशत तक की सब्सिडी भी मिलती है. यानी आपको पूरा पैसा लौटाना भी नहीं होता.

ये भी पढ़ें- क्या होती है आरएसी टिकट, क्यों मिलती है इसमें आधी सीट लेकिन लगता है पूरा पैसा

डिग्री नहीं जरूरी
PMEGP का फायदा लेने के लिए किसी बड़ी डिग्री या बहुत बड़ी उम्र की जरूरत नहीं है. 18 साल की उम्र से ऊपर कोई भी व्यक्ति, जिसके पास आठवीं तक की पढ़ाई है, और जो पहले से किसी सरकारी स्कीम के तहत सब्सिडी वाला लोन नहीं ले चुका, वो आवेदन कर सकता है. आवेदन की प्रक्रिया भी अब पूरी तरह ऑनलाइन है – kviconline.gov.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होता है, एक सिंपल बिजनेस प्लान लगाना होता है और फिर ट्रेनिंग के बाद बैंक लोन प्रोसेस शुरू हो जाता है.

दे रहे दूसरों को नौकरी
पिछले कुछ सालों में इस स्कीम के तहत लाखों युवाओं ने अपने पैरों पर खड़ा होना सीखा है. किसी ने गांव में सिलाई सेंटर खोला, किसी ने शहर में मोबाइल रिपेयर की दुकान, किसी ने जूस और फास्ट फूड का ठेला लगाया – ये सब अब केवल काम नहीं कर रहे, बल्कि दूसरों को भी नौकरी दे रहे हैं. सरकारी फाइलों में अक्सर योजनाएं शुरू तो होती हैं, लेकिन जमीन पर असर कम नजर आता है. लेकिन PMEGP उन कुछ योजनाओं में है जिसने वाकई लोगों की जिंदगी में बदलाव लाया है. अगर आप भी कुछ शुरू करना चाहते हैं, और पैसा एकमात्र अड़चन है – तो शायद PMEGP आपके सपने को असली शक्ल दे सकता है.

authorimg

Jai Thakur

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे…और पढ़ें

जय ठाकुर 2018 से खबरों की दुनिया से जुड़े हुए हैं. 2022 से News18Hindi में सीनियर सब एडिटर के तौर पर कार्यरत हैं और बिजनेस टीम का हिस्सा हैं. बिजनेस, विशेषकर शेयर बाजार से जुड़ी खबरों में रुचि है. इसके अलावा दे… और पढ़ें

भारत पाकिस्तान की ताज़ा खबरें News18 India पर देखें
homebusiness

जॉब ढूंढना छोड़ो और नौकरी दो! लगाओ खुद की फैक्ट्री, सरकार देगी 50 लाख रुपये



Source link

Leave a Reply