Last Updated:
रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के जरिए यूपीआई पेमेंट्स किया जा सकता है. आज हम आपको टॉप 5 ऐसे क्रेडिट कार्ड के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर आप 1 फीसदी से लेकर 5 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं.
यूपीआई एक रियल टाइम पेमेंट सिस्टम है.नई दिल्ली. डिजिटल पेमेंट्स अब हमारी रोजमर्रा की जिंदगी का हिस्सा बन चुके हैं. मोबाइल में UPI ऐप हो और तुरंत पेमेंट न हो, ऐसा शायद ही होता है. लेकिन अब यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस यानी यूपीआई (UPI) सिर्फ सुविधाजनक नहीं, बल्कि बचत का जरिया भी बन गया है, अगर आप सही क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करें. बता दें कि आप रुपे क्रेडिट कार्ड (RuPay Credit Card) के जरिए आप यूपीआई पेमेंट कर सकते हैं. आज कई बैंक ऐसे क्रेडिट कार्ड उपलब्ध करा रहे हैं जिनसे आप UPI के जरिए पेमेंट करने पर 1 से 5 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं यानी ग्रोसरी, पेट्रोल, ऑनलाइन ऑर्डर, कैब बुकिंग, यूटिलिटी बिल आदि पर कैशबैक का फायदा मिल सकता है.
UPI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपका बैंक बैलेंस कम नहीं होता, बल्कि पेमेंट क्रेडिट कार्ड से होता है और आप ड्यू डेट तक पैसे जमा कर सकते हैं. साथ ही हर पेमेंट पर रिवॉर्ड पॉइंट्स या कैशबैक मिलते हैं. यहां हम बता रहे हैं UPI पेमेंट्स के लिए देश के टॉप-5 क्रेडिट कार्ड, उनका कैशबैक स्ट्रक्चर और फीचर्स.
Yes Bank Klick RuPay Credit Card
यह कार्ड रोजमर्रा के UPI पेमेंट्स पर 1.5% से लेकर 5% तक कैशबैक देता है. इस कार्ड की कोई जॉइनिंग या एनुअल फीस नहीं यानी यह पूरी तरह लाइफटाइम फ्री है. इसका कोई फिजिकल कार्ड जारी नहीं होता, सिर्फ वर्चुअल कार्ड मिलेगा. ये कार्ड उन लोगों के लिए खास है जो रोजाना Scan & Pay का इस्तेमाल करते हैं और हर पेमेंट पर बचत चाहते हैं. नॉन-किवी मेंबर्स को यूपीआई पेमेंट पर 1.5 फीसदी कैशबैक मिलता है. अगर आप 999 रुपये का किवी मेंबरशिप ले लेते हैं तो आप यूपीआई पेमेंट्स पर 2 से 5 फीसदी तक कैशबैक पा सकते हैं. कैशबैक/Kiwis को आप लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
Axis Bank SuperMoney RuPay Credit Card
एक्सिस बैंक सुपरमनी रुपे क्रेडिट कार्ड, एक्सिस बैंक और फ्लिपकार्ट ग्रुप की फिनटेक कंपनी सुपर मनी का को-ब्रांडेड कार्ड है. यह एक लाइफटाइम फ्री क्रेडिट कार्ड है. इसका मतलब हुआ कि इस कार्ड के लिए आपको कोई जॉइनिंग और एनुअल फीस नहीं देनी होगी. यह कार्ड आपको वर्जुअल के साथ-साथ फिजिकल फॉर्म में भी मिलेगा. सुपरमनी ऐप के जरिए इस कार्ड से किए गए पेमेंट पर आप 3% कैशबैक कमा सकते हैं. हालांकि आप महीने में मैक्सिमम 500 रुपये कैशबैक पा सकते हैं. कैशबैक को आप लिंक्ड बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं.
Tata Neu Infinity HDFC Bank Credit Card
अगर आप Tata Neu ऐप के जरिए आए दिन शॉपिंग या बिल पेमेंट करते रहते हैं या यूपीआई पेमेंट के लिए क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके लिए टाटा न्यू इनफिनिटी एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड एक बेहतरीन कार्ड साबित हो सकता है. इस क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट पर आप 1.5 फीसदी कैशबैक हासिल कर सकते हैं. इस कैटेगरी मेंं महीने में मैक्सिमम 500 NeuCoins कमा सकते हैं. आप NeuCoins को Tata Neu ऐप या टाटा के स्टोर में रिडीम कर सकते हैं. इस क्रेडिट कार्ड की जॉइनिंग/रिन्यूअल फीस 1499 रुपये है. हालांकि सालभर में 3 लाख रुपये खर्च करने पर रिन्यूअल फीस माफ कर दी जाती है.
Slice Super Card
स्लाइस क्रेडिट कार्ड एक लाइफ टाइम क्रेडिट कार्ड है. इस कार्ड को स्लाइस स्मॉल फाइनेंस बैंक ने पेश किया है. इस रुपे क्रेडिट कार्ड के जरिए यूपीआई पेमेंट करने पर आप 1 से 3 फीसदी तक अनलिमिटेड कैशबैक हासिल कर सकते हैं. ये कैशबैक Monies के रूप में मिलते हैं. Monies को आप स्लाइस ऐप के जरिए रिडीम कर सकते हैं और वह पैसा लिंक्ड बैंक अकाउंट में ले सकते हैं.
PhonePe SBI Card SELECT BLACK
यह कार्ड रुपे और वीजा दोनों प्लेटफॉर्म के लिए जारी किया जाता है. अगर आप यूपीआई पेमेंट करना चाहते हैं तो आपको रुपे कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा. इस कार्ड के जरिए आप यूपीआई पेमेंट करते हैं तो आप 1% कैशबैक हासिल कर सकते हैं. यूपीआई पेमेंट पर आप महीने में मैक्सिमम 2000 रुपये रिवॉर्ड पॉइंट हासिल कर सकते हैं. यहां 1 रिवॉर्ड पॉइंट की वैल्यू 1 रुपये होती है और इसे स्टेटमेंट क्रेडिट के रूप में या एसबीआई कार्ड रिवॉर्ड्स पोर्टल पर गिफ्ट वाउचर के तौर पर रिडीम किया जा सकता है.

प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन…और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 8 सालों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 4 सालों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. मीडिया में करीब डेढ़ दशक का अनुभव रखते हैं. बिजन… और पढ़ें



