Agency:एजेंसियां
Last Updated:
Donald Trump hints to lower tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ ट्रेड डील और टैरिफ घटाने के संकेत दिए हैं. उन्होंने ये बात भारत के नए राजदूत सर्जियो गोर के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कहीं.
डोनाल्ड ट्रंप- पीएम मोदी. अमेरिका और भारत के तनावपूर्ण रिश्तों को पटरी पर लाने का जिम्मा अब सर्जियो गोर पर होगा, जिन्हें अमेरिका ने भारत के लिए नया राजदूत नियुक्त किया है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के लिए नए राजदूत सर्जियो गोर (Sergio Gor) के शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता करते हुए कहा उम्मीद जताई कि वे दोनों देशों के रिश्तों को बेहतर करेंगे. उन्होंने कहा – ‘मैं सर्जियो पर भरोसा कर रहा हूं कि वे हमारे देश के सबसे महत्वपूर्ण अंतरराष्ट्रीय संबंधों में से एक – भारत के साथ रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करेंगे.यह बहुत बड़ी बात है.’
ट्रंप ने आगे कहा कि भारत दुनिया की सबसे पुरानी सभ्यताओं में से एक है, और अब यह दुनिया का सबसे बड़ा देश है, जहां 1.5 अरब से अधिक लोग रहते हैं। उन्होंने बताया कि अमेरिका और भारत के बीच शानदार रिश्ते हैं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनका बहुत अच्छा संबंध है. राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि सर्जियो गोर पहले से ही मोदी के साथ दोस्ती कर चुके हैं और यह रिश्ता और मजबूत होगा.
भारत पर घटेंगे टैरिफ …
जब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भारत के साथ व्यापारिक समझौते की प्रगति और टैरिफ (आयात शुल्क) घटाने की संभावना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा – ‘अभी भारत पर टैरिफ बहुत ज्यादा हैं क्योंकि उन्होंने रूसी तेल का इस्तेमाल काफी कम कर दिया है. पहले भारत रूस से तेल ले रहा था, लेकिन अब इसे काफी हद तक घटा दिया गया है. इसलिए हम जल्द ही भारत पर लगे टैरिफ घटाने जा रहे हैं, किसी समय पर हम इन्हें कम करेंगे. अपने इस बयान से ट्रंप ने इशारा किया कि अमेरिका और भारत के बीच व्यापारिक रिश्तों में सुधार के साथ आने वाले समय में आयात शुल्क में कमी की जा सकती है.
#WATCH | “Well, right now, the tariffs are very high on India because of the Russian oil, and they’ve stopped doing the Russian oil. It’s been reduced very substantially. Yeah, we’re going to be bringing the tariffs down…At some point, we’re going to be bringing them down…”… pic.twitter.com/oGpHQXJLhE



