You are currently viewing पांच साल में ₹1 लाख के बन गए ₹35 लाख, इस मल्‍टीबैगर शेयर ने पैसे को लगा दिए पंख

पांच साल में ₹1 लाख के बन गए ₹35 लाख, इस मल्‍टीबैगर शेयर ने पैसे को लगा दिए पंख


Last Updated:

Multibagger Stock : वी2 रिटेल शेयर भी एक मल्‍टीबैगर शेयर है. इस स्‍टॉक ने पांच साल में निवेशकों को 2600 फीसदी रिटर्न दिया है. चालू वित्‍त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी के नतीजे भी मजबूत रहे हैं.

पांच साल में ₹1 लाख के बन गए ₹5 लाख, इस मल्‍टीबैगर शेयर ने पैसे को लगा दिए पंखवी2 रिटेल कंपनी के शेयर ने भी जोरदार प्रदर्शन किया है.

नई दिल्ली. शेयर बाजार में पैसा लगाने वाला हर निवेशक हमेशा ही मल्‍टीबैगर शेयर की तलाश में रहता है. ये ऐसे स्‍टॉक होते हैं जो पैसे को तेजी से बढाते हैं. V2 रिटेल लिमिटेड शेयर भी एक मल्‍टीबैगर स्‍टॉक है. इस स्‍टॉक ने पांच साल में निवेशकों का पैसा करीब 35 गुना तक बढा दिया है. आज, 24 नंवबर को यह शेयर 1.35 गिरावट के साथ 2301 रुपये पर कारोबार कर रहा है. कंपनी का शेयर 2020 में केवल ₹66.45 का था. इस शेयर का 52वीक हाई 2564.10 रुपये और 52 हफ्ते का निचला स्‍तर 1211 रुपये है.

वी2 रिटेल लिमिटेड ने Q2 FY26 में ₹709 करोड़ का रेवेन्यू दर्ज किया है, जो पिछले साल की तुलना में 86% की बंपर ग्रोथ है. वहीं मुनाफा ₹17 करोड़ रहा. पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ₹2 करोड़ नुकसान में थी. हालांकि तिमाही आधार पर इसमें गिरावट दिखी है, लेकिन पिछले पांच सालों में कंपनी का नेट प्रॉफिट 88% CAGR से बढ़ा है. ROE 23.3% और ROCE 16.9% कंपनी की मजबूत फाइनेंशियल परफॉर्मेंस को दर्शाते हैं.

एक लाख के बन गए 35 लाख रुपये

वी2 रिटेल लिमिटेड के शेयर में पिछले एक महीने में करीब ढाई फीसदी की तेजी आई है. छह महीने में यह शेयर 15 फीसदी चढा है तो साल 2025 में अब तक 36 फीसदी की छलांग लगाई है. सालभर में यह शेयर निवेशकों को 82 फीसदी रिटर्न दे चुका है. इस मल्‍टीबैगर शेयर का 5 साल का रिटर्न 2615 फीसदी है.

अगर किसी निवेशक ने इस शेयर में पांच साल पहले एक लाख रुपये लगाए और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो अब उसे करीब 35 लाख रुपये मिल रहे हैं. ऐसा इसलिए है क्‍योंकि इस अवधि में शेयर की कीमत 66 रुपये से बढकर 2300 रुपये हो चुकी है.

2001 में शुरू हुई थी कंपनी

V2 रिटेल लिमिटेड की शुरुआत 2001 में राम चंद्र अग्रवाल ने की थी और तब से कंपनी तेजी से टियर-II और टियर-III शहरों में अपना रिटेल नेटवर्क बढ़ाती गई. किफायती दामों और क्वालिटी प्रोडक्ट्स का फॉर्मूला कंपनी के लिए लगातार सफल रहा. आज कंपनी के पास 23 राज्यों में 195+ शहरों में 259 स्टोर मौजूद हैं, जो लगभग 28 लाख वर्ग फुट क्षेत्र में फैले हुए हैं. यह विस्तार ही कंपनी के रेवेन्यू और मुनाफे की रीढ़ बना हुआ है.

कंपनी ने सिर्फ रिटेलिंग तक खुद को सीमित नहीं रखा है, बल्कि V2 स्मार्ट मैन्युफैक्चरिंग के जरिए कपड़ों का प्रोडक्शन भी करती है. इसके पास कई इन-हाउस ब्रांड्स हैं जैसे GODSPEED, Herrlich, Glamora और ebellia. कंपनी आगे भी रफ़्तार बढ़ाने की तैयारी में है. FY26 में स्टोर एक्सपेंशन का लक्ष्य अब 100 से बढ़ाकर 130 स्टोर कर दिया गया है और FY27 में इसे 150 तक ले जाने की योजना है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homebusiness

पांच साल में ₹1 लाख के बन गए ₹5 लाख, इस मल्‍टीबैगर शेयर ने पैसे को लगा दिए पंख



Source link

Leave a Reply