Last Updated:
वर्ष 2025 डॉलर के मुकाबले रुपए की गिरावट का ज्यादा साक्षी रहा है. पूरे साल में रुपया डॉलर के मुकाबले 5 रुपया गिर गया है. साथ ही ये गिरावट के ऐतिहासिक स्तर 90 को पार कर चुका है. भारतीय व्यापारिक जगत में ये घबराहट पैदा कर रहा है. आखिर ऐसा क्यों हो रहा है, क्यों इस बार रुपए की गिरावट को वास्तविक कहा जा रहा है.

रुपया इस बार डॉलर के मुकाबले गिरकर ऐतिहासिक निचले स्तर को पार कर गया. ये 90.05 से 90.14 तक गिरा. इससे पहले 2 दिसंबर को यह 89.96 पर बंद हुआ था. 3 दिसंबर को 9 पैसे की गिरावट के साथ 90.05 पर ट्रेडिंग शुरू हुई. आखिर इस बार रुपए के गिरने को कहीं ज्यादा गंभीर और वास्तविक क्यों माना जा रहा है.
About the Author
Sanjay Srivastavaडिप्टी एडीटर
लेखक न्यूज18 में डिप्टी एडीटर हैं. प्रिंट, टीवी और डिजिटल मीडिया में काम करने का 30 सालों से ज्यादा का अनुभव. लंबे पत्रकारिता जीवन में लोकल रिपोर्टिंग से लेकर खेल पत्रकारिता का अनुभव. रिसर्च जैसे विषयों में खास…और पढ़ें



