Russia-Ukraine जंग को खत्म करवाने के लिए जी-जान से जुटे Trump अब झुंझला उठे हैं. जेलेंस्की ने NATO की जिद छोड़ दी है लेकिन अभी भी पुतिन की एक बड़ी मांग बीच में अटकी हुई है. अमेरिका डर है कि रूस एक बार फिर से पीस डील रिजेक्ट कर सकता है. ऐसे हालातों के लिए भी अमेरिका ने तैयारी कर ली है, जो लीक हो गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक ट्रंप, अब पुतिन पर भयंकर प्रेशर दिया जा सकता है क्योंकि अमेरिका प्रतिबंधों की नई लिस्ट तैयार कर रहा है.
Source link


