You are currently viewing 8वां नेशनल गतका चैंपियनशिप में पलामू का बोलबाला, सिल्वर-कांस्य सहित जीते 7 मेडल

8वां नेशनल गतका चैंपियनशिप में पलामू का बोलबाला, सिल्वर-कांस्य सहित जीते 7 मेडल


पलामू. पंजाब में आयोजित 8वां नेशनल चैंपियनशिप में पलामू के खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन दिखाया है. 23 अगस्त से 28 अगस्त तक आयोजित इस चैंपियनशिप में पलामू के खिलाड़ियों ने 7 मेडल अपने नाम किया है. इस खेल में शामिल होने के लिए पलामू से कुल 27 खिलाड़ी रवाना हुए थे.

दरअसल, पंजाब के संगरूर में नेशनल गतका चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. जो 23 अगस्त से 28 अगस्त तक किया गया. इस खेल में पूरे झारखंड से 90 खिलाड़ियों ने भाग लिया. वहीं पलामू जिले से 27 खिलाड़ी खेल में हिस्सा लेने पहुंचे. 22 अगस्त को पलामू से खिलाड़ी इस चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना हुए थे. जिसमें सभी खिलाड़ियों का दमदार प्रदर्शन रहा और खिलाड़ियों ने 7 मेडल अपने नाम किया. इस खेल में भाग लेने के लिए खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से हुआ. जिसमें 27 खिलाड़ियों ने गोल्ड और सिल्वर मेडल जीता था. जिसके बाद ये खिलाड़ी नेशनल गेम के लिए चयन हुए.

इन खिलाड़ियों ने जीता मेडल
कोच सुमित वर्मन ने बताया की नेशनल गेम में भाग लेने के लिए कुल 27 खिलाड़ी पहुंचे. जिसमें 7 खिलाड़ी ने दमदार प्रदर्शन करते हुए मेडल अपने नाम किए है. जिसमें संत मरियम स्कूल के अतुल सिंह और आर्यन पांडे के साथ ओरिएंट पब्लिक स्कूल के रिशु राज दांगी ने अंडर 11 टीम फरी सोती खेलते हुए हरियाणा को पछाड़ते हुए राजस्थान को हराकर, झारखण्ड को सिल्वर मेडल दिलाया. वहीं गुरु गोविंद सिंह पब्लिक स्कूल के पीहू रानी ने बालिका वर्ग के अंडर 11 में फारी सोती खेलते हुए कांस्य पदक जीती तो चंदानी कुमारी अंडर 17 टीम सिंगल सोती खेलते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया. इसके अलावा ओरिएंट पब्लिक स्कूल की छात्रा अनामिका मेहता अंडर 14 खेलते हुए टीम फारी सोती में कांस्य पदक, द कराटे एकेडमी का छात्र प्रियांशु कुमार ने अंडर 11 फारी सोती खेलते हुए कांस्य पदक जीता.

ऐसे हुआ था चयन
आगे कहा की इस खेल में भाग लेने के लिए सबसे पहले जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित हुई थी. जिसमें जिले भर से 200 खिलाड़ी भाग लिए थे. इस खेल में 37 खिलाड़ियों ने पदक जीता था. इसके बाद राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के 27 खिलाड़ी गए थे. जिसमें सभी ने मेडल जीता. जिसके बाद 27 खिलाड़ियों का चयन नेशनल चैंपियनशिप के लिए हुआ.

Tags: Jharkhand news, Local18, Palamu news, Sports news



Source link

Leave a Reply