नई दिल्ली. सिट्रोन इंडिया ने भारत में अपनी कूप एसयूवी बसाल्ट (Citroen Basalt) की डिलीवरी शुरू कर दी है. यह भारत में लॉन्च होने वाली अब तक की सबसे किफायती कूप एसयूवी है. आपको बता दें कि अब तक भारत में मर्सिडीज, ऑडी और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार बनाने वाली कंपनियों की महंगी कूप एसयूवीज की उपलब्ध थी, लेकिन सिट्रोन भारतीय ग्राहकों को एक किफायती विकल्प दे दिया है. सिट्रोन बसाल्ट को भारतीय बाजार में 7.99 लाख रुपये की शुरूआती एक्स-शोरूम कीमत पर उतारा गया है. वहीं इसके टॉप वेरिएंट की कीमत 13.83 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. इस कार के लॉन्च से भारत में सिट्रोन की स्थिति बेहतर होने की उम्मीद भी की जा रही है.
सिट्रोन बसाल्ट का सीधा मुकाबला टाटा कर्व से होने वाला है, जिसे आगामी 2 सितंबर को लॉन्च किया जाएगा. रिपोर्ट्स की मानें तो टाटा कर्व (Tata Curvv) 10 लाख रुपये में लॉन्च हो सकती है और यह बसाल्ट से महंगी होने वाली है.
सिट्रोन बसाल्ट: फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से भरपूर एसयूवी
कंपनी ने बसाल्ट का फ्रंट एंड सिट्रोन C3 एयरक्रॉस के जैसा रखा है. इसमें समान स्टाइल वाले DRLs, हेडलैंप क्लस्टर, ग्रिल और फ्रंट में एयर इनटेक की प्लेसमेंट भी समान है. बसाल्ट का डिजाइन देखते ही पता चल जाता है कि यह एक कूप एसयूवी है. इसमें एक कूप रूफलाइन दी गई है, जो बी-पिलर से नीचे की ओर एक इनबिल्ट स्पॉइलर लिप के साथ जुड़ जाती है. कार के ऊंचे वैरिएंट्स में 16-इंच के डायमंड-कट एलॉय व्हील्स दिए हैं.

इंटीरियर भी है शानदार
इसके इंटीरियर लेआउट में आपको C3 एयरक्रॉस जैसी झलक देखने को मिलती है, जिसमें इसके डैशबोर्ड डिजाइन और 10.25-इंच सेंट्रल टचस्क्रीन जैसे एलिमेंट लिए गए हैं. एयरक्रॉस के विपरीत इसमें 7.0-इंच का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले मिलता है. इसमें पीछे की सीटों के लिए एडजस्टेबल अंडर-थाई सपोर्ट है. बसाल्ट में 15-वाट वायरलेस फोन चार्जर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एपल कारप्ले और कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी भी दी है.
इसके इंजन की बात करें इसमें दो पेट्रोल इंजन के ऑप्शन दिए गए हैं. पहला एक नैचुरली एस्पिरेटेड 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है, जो 81 बीएचपी और 115 एनएम का टॉर्क देता है. यह केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. बसाल्ट में दूसरा 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन है, जो 108 बीएचपी पॉवर और 195 एनएम टॉर्क जनरेट करता है. यह 6-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है. भारत में इसका मुकाबला टाटा कर्व के साथ मारुति ग्रैंड विटारा, होंडा एलिवेट, किआ सेल्टोस, हुंडई क्रेटा जैसे मॉडल से होगा.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : August 31, 2024, 14:32 IST



