You are currently viewing साइकिल से शुरू किया कारोबार, अब बना ली करोड़ों की कंपनी, 100 महिलाओं को रोजगार

साइकिल से शुरू किया कारोबार, अब बना ली करोड़ों की कंपनी, 100 महिलाओं को रोजगार



गोरखपुर की संगीता पांडे ने मात्र 1500 रुपए के साथ एक छोटे से बिजनेस की शुरुआत की. उन्होंने डब्बे बनाने का काम शुरू किया और आज उनका यह व्यवसाय करोड़ों रुपए की कंपनी में तब्दील हो चुका है. यह कहानी न केवल उनके अद्वितीय संघर्ष और समर्पण की है, बल्कि उनके द्वारा अन्य महिलाओं को सशक्त बनाने की प्रेरणादायक कहानी भी है. (रिपोर्टः रजत भट्ट/गोरखपुर)



Source link

Leave a Reply