नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए आज का दिन बहुत बड़ा होने वाला है. रावलपिंडी में दूसरा टेस्ट मैच खेल रही टीम के पास इज्जत बचाने का आखिरी मौका होगा. बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला हारने के बाद उसके सामने क्लीन स्वीप का खतरा है. दूसरे टेस्ट मैच का आखिरी दिन है और पाकिस्तान को सीरीज बराबर करने के लिए हर हाल में जीत चाहिए. बांग्लादेश को जीत के लिए 143 रन की जरूरत है और 10 विकेट सलामत हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज में पहले ही पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फजीहत हो चुकी है. टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार पाकिस्तान को बांग्लादेश ने हराया है. अब डर है कि कहीं दूसरा मुकाबला हारकर उसका सूपड़ा साफ ना हो जाए. रावलपिंडी में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में पाकिस्तान ने पहली पारी में 274 रन बनाए थे. जवाब में बांग्लादेश ने 262 रन बनाए. दूसरी पारी में मेजबान टीम महज 172 रन ही बना पाई. बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 185 रन का लक्ष्य रखा. पहली पारी में पाकिस्तान ने 12 रन की बढ़त हासिल की थी. चौथे दिन का बारिश की वजह से रोके जाने तक बांग्लादेश ने बिना कोई विकेट गंवाए 42 रन बनाए थे.
Pakistan Bangladesh | 2nd Test
Stumps – Day 04 | Bangladesh need 143 runs.PC: PCB#BCB #Cricket #BDCricket #Bangladesh #PAKvBAN #WTC25 pic.twitter.com/V2Omq2Pfyt
— Bangladesh Cricket (@BCBtigers) September 2, 2024



