You are currently viewing ₹7.99 लाख की एसयूवी के बदौलत चमक उठी कंपनी की किस्मत, कम बिक्री के बावजूद मारुति-टाटा से अच्छा प्रदर्शन

₹7.99 लाख की एसयूवी के बदौलत चमक उठी कंपनी की किस्मत, कम बिक्री के बावजूद मारुति-टाटा से अच्छा प्रदर्शन


हाइलाइट्स

किआ साॅनेट बनी कंपनी की बेस्ट सेलिंग एसयूवी.अगस्त में 10,073 यूनिट्स की दर्ज हुई बिक्री.टाटा और एमजी मोटर्स की बिक्री हुई कम.

नई दिल्ली. किआ मोटर इंडिया (Kia India) ने अगस्त 2024 की बिक्री में 17% की साल-दर-साल वृद्धि की घोषणा की है. कंपनी का डिस्पैच अगस्त 2023 में 19,219 यूनिट्स की तुलना में अगस्त 2024 में 22,523 यूनिट्स रहा. किआ ने बताया कि कंपनी ने बीते महीने साॅनेट की 10,073 यूनिट्स, सेल्टोस की 6,536 यूनिट्स, कैरेंस की 5,881 यूनिट्स और ईवी6 इलेक्ट्रिक कार की 33 यूनिट्स बेचीं. किआ साॅनेट (Kia Sonet) कंपनी की सबसे किफायती एसयूवी है जिसकी कीमत ₹7.99 लाख (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

वहीं, इंडियन मार्केट की कुछ दिग्गज कंपनियों की बात करें तो इनकी बिक्री में जुलाई के बाद अगस्त में भी गिरावट दर्ज की गई. बीते महीने मारुति सुजुकी की बिक्री में 4% की साल-दर-साल की गिरावट दर्ज कराई. अगस्त में कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री 1,81,782 यूनिट स्की रही, जबकि अगस्त 2023 में यह 1,89,082 यूनिट्स थी.

टाटा मोटर की बिक्री में भी गिरावट
इस दौरान टाटा और एमजी मोटर्स की बिक्री में भी गिरावट दर्ज की है. टाटा मोटर्स ने अगस्त 2024 के लिए कुल 71,693 यूनिट्स की बिक्री की सूचना दी, जो अगस्त 2023 में 78,010 यूनिट्स थी. कंपनी की घरेलू बिक्री 70,006 यूनिट्स रही और इसमें साल-दर-साल के हिसाब से 8% की गिरावट आई जो अगस्त 2023 में 76,261 यूनिट्स थी.

टोयोटा और हुंडई की बिक्री बढ़ी
हुंडई मोटर इंडिया ने अगस्त 2024 में कुल बिक्री में 12% की वृद्धि दर्ज की, जो पिछले साल इसी महीने में बेचीं गई 63,175 यूनिट्स की तुलना में 71,435 यूनिट्स तक पहुंच गई. इस समग्र वृद्धि के बावजूद, घरेलू वाहन डिस्पैच में 8% की गिरावट देखी गई, जो एक साल पहले 53,830 यूनिट्स से घटकर 49,525 यूनिट्स रह गई.

टोयोटा की एसयूवी का प्रदर्शन भी अच्छा रहा. टोयोटा किर्लोस्कर मोटर ने अगस्त 2024 में साल-दर-साल 35% की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज की. कंपनी ने 30,879 यूनिट्स की थोक बिक्री की सूचना दी, जो पिछले साल इसी महीने में 22,910 यूनिट्स से अधिक थी.

एसयूवी और एमपीवी कंपनी की बिक्री में प्रमुख योगदानकर्ता रहे हैं, जो इन वाहन खंडों के लिए बढ़ती प्राथमिकता को दर्शाता है. यह प्रवृत्ति केवल प्रमुख शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसमें टियर-2 और टियर-3 बाजार भी शामिल हैं, जो टोयोटा के वाहनों की व्यापक स्वीकृति को दर्शाता है.

Tags: Auto News, Auto sales



Source link

Leave a Reply