You are currently viewing US Open: आखिरकार आर्यना सबालेंका का पूरा हुआ सपना, जेसिका पेगुला को हरा जीता यूएस ओपन खिताब

US Open: आखिरकार आर्यना सबालेंका का पूरा हुआ सपना, जेसिका पेगुला को हरा जीता यूएस ओपन खिताब


न्यूयॉर्क. बेलारूस की टेनिस स्टार आर्यना सबालेंका ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए अमेरिका ओपन को अपने नाम कर लिया. उन्होंने अमेरिका की जेसिका पेगुला को सीधे सेटों में हरा कर महिला सिंगल्स का खिताब अपने नाम किया. दूसरी वरीयता प्राप्त सबालेंका ने फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त पेगुला को 7-5, 7-5 से हराकर अमेरिकी ओपन में पहला और कुल मिलाकर तीसरा ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट जीता.

सबालेंका पिछले साल फाइनल में हार गई थी जबकि इससे पहले वह दो बार सेमीफाइनल से आगे नहीं बढ़ पाई थी. बेलारूस की 26 वर्षीय सबालेंका ने पहले सेट के आखिरी दो गेम और मैच के आखिरी चार गेम जीतने के बाद कहा, ‘‘पिछले साल मैंने कड़ा सबक सीखा था. फाइनल के मुश्किल पलों में मैं मजबूत बने रहने की कोशिश कर रही थी. मैं खुद को यह याद दिलाने की कोशिश कर रही थी कि मैंने बहुत कुछ झेल लिया है और मैं इस दबाव को झेलने के लिए काफी मजबूत हूं.’’





Source link

Leave a Reply