Car Discount In September 2024: देश में त्योहार शुरू ही होने वाले हैं और इससे पहले कार कंपनियों ने अपनी गाड़ियों पर डिस्काउंट देना शुरू कर दिया है. हालांकि, इस बार कार कंपनियां 20,000 या 40,000 रुपये नहीं बल्कि 12 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दे रही है. बता दें कि भारत में त्योहारों के समय साल के आखिरी 2-3 महीने ऐसे होते हैं जिनमें गाड़ियों की जमकर बिक्री होती है. ऐसे में कार कंपनियां नई गाड़ियों को लॉन्च करती हैं और साथ ही डीलरशिप के स्टॉक वाली गाड़ियां भारी डिस्काउंट के साथ बेची जाती हैं.
आगामी त्योहारी सीजन के पहले कार कंपनियों ने ग्राहकों को डिस्काउंट देकर रिझाना शुरू कर दिया है. ऐसे में मारुति सुजुकी और हुंडई से लेकर टाटा, महिंद्रा, टोयोटा, रेनॉल्ट जैसी कई कंपनियां अपनी गाड़ियों पर इस महीने भारी डिस्काउंट दे रही हैं. आइए जानते हैं सितंबर 2024 में नई कार खरीदने पर आप कितनी बचत कर सकते हैं.
मारुति कार पर 57,000 रुपये तक की छूट
मारुति सुजुकी ने हाल में ऑल्टो K10, एस-प्रेसो जैसी मिनी सेगमेंट वाली कारों की कीमतें 6,500 रुपये तक कम कर दी है कर दी हैं. एरिना शोरूम पर बिकने वाली मारुति की S-Presso, Alto K10, Wagon R, Celerio जैसी हैचबैक कारों पर सितंबर में 57,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जिसमें कंज्यूमर ऑफर, एक्सचेंज बोनस और शोरूम ऑफर शामिल है. स्विफ्ट मॉडल पर 35,000 रुपये तक ऑफर है. इसके अलावा डिजायर, ब्रेजा, अर्टिगा, इको और टूर एस पर भी पैसे बचाने का मौका है.

वहीं, नेक्सा शोरूम से बिकने वाली फ्रॉन्क्स, सियाज, इग्निश, बलेनो, इनविक्टो, ग्रैंड विटारा और जिम्नी जैसी गाड़ियों पर इस महीने 15,000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये तक के ऑफर हैं.
हुंडई कार पर 2 लाख रुपये बचाने का मौका
सितंबर में हुंडई की कारों पर 20 हजार से 2 लाख रुपये तक बचाए जा सकते हैं. इस महीने कोना इलेक्ट्रिक कार (Hyundai Kona EV Discount) और ट्यूसां डीजल (2023 Hyundai TUCSON Diesel) पर 2 लाख रुपये तक कैश डिस्काउंट है. Hyundai Grand i10 Nios पर 48,000 रुपये तक की छूट मिल रही है. जिसमें 35,000 रुपये कैश डिस्काउंट, 10,000 रुपये एक्सचेंज बोनस और 3,000 रुपये कॉरपोरेट बोनस शामिल है. मैनुअल ट्रांसमिशन वाली हुंडई i20 पर इस महीने कुल 45,000 रुपये तक छूट मिल रही है.

टाटा सफारी पर 1.40 लाख रुपये का डिस्काउंट
टाटा की कारों की बात करें तो कंपनी अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी नेक्सॉन से लेकर सफारी, हैरियर और टिगोर तक में डिस्काउंट ऑफर कर रही है. नेक्सॉन पर आप इस महीने 16 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं. वहीं सफारी पर 50 हजार रुपये से लेकर 1.4 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. वहीं टिगोर पर 90 हजार रुपये तक की बचत कर सकते हैं.

जीप की कार पर 12 लाख रुपये का डिस्काउंट
सितंबर महीने के दौरान जीप ग्रैंड चेरोकी (Jeep Grand Cherokee) पर कंपनी बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही है. न्यूज वेबसाइट gaadiwaadi में छपी एक खबर के अनुसार, यदि आप सितंबर महीने में जीप ग्रैंड चेरोकी खरीदते हैं तो आपको पूरे 12 लाख रुपये का कैश डिस्काउंट मिलेगा. डिस्काउंट की अधिक जानकारी के लिए ग्राहक अपने नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं.
(नोट: शोरूम पर बिकने वाली इन कारों पर सितंबर के दौरान मिलने वाले डिस्काउंट, बोनस और ऑफर लोकेशन के हिसाब से अलग-अलग हो सकते हैं. ऐसे में सलाह है कि इनमें से किसी भी गाड़ी को खरीदने का प्लान करने से पहले अपने नजदीकी शोरूम पर जाकर सितंबर ऑफर से जुड़ी जानकारियां हासिल कर लें.)
Tags: Auto News, Car Discounts Offers, Discount Sale
FIRST PUBLISHED : September 8, 2024, 19:18 IST



