You are currently viewing कोहली लगते हैं ‘ऑस्ट्रेलियन’… दिग्गज ने की स्मिथ से तुलना, बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन बनाएगा ज्यादा रन

कोहली लगते हैं ‘ऑस्ट्रेलियन’… दिग्गज ने की स्मिथ से तुलना, बताया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में कौन बनाएगा ज्यादा रन


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का मानना है कि भारत के खिलाफ होने वाली बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान विराट कोहली और स्टीव स्मिथ का मुकाबला रोमांचित करने वाला होगा. मैक्सवेल ने कहा,‘जिस तरह से ये दोनों खेल रहे हैं. मुझे लगता है कि बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नतीजे पर इनकी बल्लेबाजी का काफी असर पड़ेगा.’ विराट कोहली और स्टीव स्मिथ मौजूदा दौर के फैब फोर बैटर्स में शामिल है. फैब फोर के बाकी दो बैटर जो रूट और केन विलियम्सन भी हैं.

मैक्सवेल ने स्टार स्पोटर्स से कहा,‘बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इन दोनों (कोहली-स्मिथ) के खूब रन बनाने की संभावना है. हमारे दौर के इन दोनों बेहतरीन खिलाड़ियों को आमने-सामने खेलते देखने में मजा आएगा.’ कोहली और स्मिथ दोनों अपनी-अपनी टीम के कप्तान रह चुके हैं. मैदान पर दोनों के बीच कई बार तीखी बहस हो चुकी है. यह भी सच है कि सैंडपेपर गेट के बाद स्मिथ को मैदान पर हूट किया गया था, तब कोहली ने दर्शकों को भी शांत भी कराया था.

मैक्सवेल ने कहा,‘मेरा मानना है कि सोच और एक्शन के मामले में विराट कोहली ऑस्ट्रेलियन हैं. वह जिस तरह से चुनौती का सामना करते हैं और विरेाधी पर हावी होने की कोशिश करते हैं. वह भारतीय खिलाड़ियों में सबसे ज्यादा आस्ट्रेलियाई हैं.’ भारत और आस्ट्रेलिया के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 22 नवंबर को पर्थ में शुरू होगी.

FIRST PUBLISHED : September 13, 2024, 16:04 IST



Source link

Leave a Reply