You are currently viewing लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक में लाऊंगा गोल्ड… युवा पहलवान ने PM मोदी से किया वादा, सुनिए पूरी बातचीत

लॉस एंजिलिस 2028 ओलंपिक में लाऊंगा गोल्ड… युवा पहलवान ने PM मोदी से किया वादा, सुनिए पूरी बातचीत


नई दिल्ली. युवा पहलवान अमन सहरावत ने पेरिस ओलंपिक 2024 खेलों के 14वें दिन पुरुषों के 57 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में ब्रॉन्ज मेडल जीता. अमन ओलंपिक में मेडल जीतने वाले देश के सबसे युवा एथलीट बन गए हैं. उन्होंने छत्रसाल स्टेडियम में कुश्ती के गुर सीखे. अमन की इस बड़ी उपलब्धि पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फोन पर इस युवा पहलवान को बधाई दी. पीएम ने उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं भी दी. अमन ने पेरिस ओलंपिक में भारत को छठा मेडल दिलाया. भारत की ओर से पेरिस ओलंपिक में शिरकत करने वाले अमन एकमात्र पुरुष पहलवान थे. उन्होंने ओलंपिक में 2008 से कुश्ती में मेडल जीतने की चली आ रही प्रथा को पेरिस में भी बरकरार रखा.

21 वर्षीय अमन सहरावत ने ब्रॉन्ज मेडल मैच में प्यूर्तो रिको के पहलवान डारियन क्रूज को 13-5 से शिकस्त दी. अमन ने 21 साल 24 दिन की उम्र में ओलंपिक में मेडल जीता है. इससे पहले महिला बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु ने 21 साल एक महीना और 14 दिन की उम्र में ओलंपिक में पदक जीता था. तब वह ओलंपिक में मेडल जीतने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी थीं.

‘आपका जीवन देश के लोगों के लिए प्रेरणादायक है’
प्रधानमंत्री ने 21 वर्षीय पहलवान को फोन पर बधाई देते हुए कहा कि वह इस ओलंपिक खेलों में पदक जीतने वाले भारतीय खिलाड़ियों में सबसे कम उम्र के हैं और उनकी यह उपलब्धि लंबे समय तक देश को खुशी देती रहेगी. प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आपका जीवन देश के लोगों के लिए प्रेरणादायक है.’ मोदी ने कहा कि सेहरावत ने कम उम्र में अपने माता-पिता को खो दिया था और उन्होंने खुद को कुश्ती के लिए समर्पित कर दिया. सहरावत ने उन्हें दी गई सभी सुविधाओं के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया और अगले ओलंपिक खेलों में स्वर्ण पदक जीतने का भरोसा जताया.





Source link

Leave a Reply