नई दिल्ली. टाटा मोटर्स ने अपने लोकप्रिय हैरियर और सफारी मॉडल पर लिमिटेड पीरियड के लिए प्राइस कट और स्पेशल बेनिफिट्स की घोषणा की है. कंपनी ने हाल ही में भारत में 2 मिलियन से ज्यादा SUV बेचने का इंप्रेसिव माइलस्टोन हासिल की है और इसके परिणामस्वरूप, कंपनी ने ‘किंग ऑफ एसयूवी’ नाम का एक प्रमोशनल कैंपेन शुरू किया है. ये ऑफर केवल 31 जुलाई, 2024 तक उपलब्ध रहेगा.
इस फेस्टिवल की एक खास बात कीमत में भारी गिरावट है. हैरियर की कीमत अब 50,000 रुपये की कटौती के कारण 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू हो रही है. वहीं, सफारी इससे भी ज्यादा अट्रैक्टिव प्राइस पर है, जिसकी शुरुआती कीमत 70,000 रुपये कम करके 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) कर दी गई है. कीमतों में कटौती के अलावा, कंपनी दोनों SUVs के चुनिंदा वेरिएंट पर 1.4 लाख रुपये तक का एडिशनल बेनिफिट्स भी दे रही है.
ये भी पढ़ें: XUV 700 की घटाई गई कीमत, अब नहीं खर्च करने होंगे 20 लाख रुपये, ये है नया रेट
हैरियर और सफारी में 2.0-लीटर डीजल इंजन है, जो 6-स्पीड मैनुअल या ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ उपलब्ध है. ARAI के मुताबिक हैरियर मैनुअल 16.8 kmpl और ऑटोमैटिक 14.6 kmpl की माइलेज देती है. जबकि सफारी मैनुअल 16.3 kmpl और ऑटोमैटिक 14.5 kmpl की माइलेज देती है.
इसके अलावा, आपको बता दें कि कंपनी अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर भी छूट दे रही है. इसमें Nexon.ev पर 1.3 लाख रुपये और Punch.ev पर 30,000 रुपये की छूट शामिल है. कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में 7 लाख नेक्सन एसयूवी लॉन्च करने की उपलब्धि हासिल की है.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : July 10, 2024, 21:17 IST



