You are currently viewing युवराज सिंह की बेस्ट प्लेइंग XI में धोनी का नाम नहीं, मन की गांठ अभी खुली नहीं… देखें VIDEO

युवराज सिंह की बेस्ट प्लेइंग XI में धोनी का नाम नहीं, मन की गांठ अभी खुली नहीं… देखें VIDEO


नई दिल्ली. दुनिया के बेहतरीन क्रिकेटरों की जब भी गिनती होती है तो भारत के कई दिग्गजों के नाम आते हैं. युवराज सिंह की बेस्ट इलेवन के साथ ऐसा नहीं है. युवराज सिंह जब अपनी बेस्ट इलेवन बनाते हैं तो इसमें भारत से ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों को जगह देते हैं. खास बात यह कि युवराज सिंह की बेस्ट 11 में एमएस धोनी का नाम नहीं है, जिन्हें भारत का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बैटर और कप्तान माना जाता है.

युवराज सिंह ने हाल ही में एक इंटरव्यू दिया. इसमें युवी से बेस्ट इलेवन चुनने को कहा गया. होस्ट ने सवाल के साथ ही साफ कर दिया कि इस लिस्ट में लेजेंड प्लेयर्स से लेकर न्यूकमर्स तक किसी को भी शामिल किया जा सकता है. युवी इसके जवाब में जिन खिलाड़ियों के नाम लेते हैं, उनमें सबसे अधिक 4 ऑस्ट्रेलिया के हैं. युवी ने अपनी बेस्ट 11 में से 7 नाम बड़ी तेजी से गिनाते हैं. इसके बाद कहते हैं कि अब थोड़ा मुश्किल हो रहा है.

युवी अपनी ऑल टाइम बेस्ट प्लेइंग इलेवन की शुरुआत सचिन तेंदुलकर से करते हैं. उनके अगले नाम इस क्रम में आते हैं- रिकी पोंटिंग, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वॉर्न. फिर वे थोड़ी देर ठहरते हैं. इसके बाद अगले चार नाम मुथैया मुरलीधरन, वसीम अकरम, ग्लेन मैक्ग्रा और एंड्रयू फ्लिंटॉफ का लेते हैं.





Source link

Leave a Reply