You are currently viewing एक सरहद… दो मां… नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की मां ने पेश की खेलभावना की मिसाल

एक सरहद… दो मां… नीरज चोपड़ा और अरशद नदीम की मां ने पेश की खेलभावना की मिसाल


नई दिल्ली.  ‘गोल्ड जिसका है , वो भी हमारा ही लड़का है, ये बात सिर्फ एक मां ही कह सकती है. अद्भुत.’पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दो पंक्तियों में सरहद के आर पार के जज्बात बयां कर दिए. जो भालाफेंक खिलाड़ी नीरज चोपड़ा और अरशद चोपड़ा की मां की ओर से एक दूसरे के बच्चे को अपना बच्चा कहे जाने के बाद उमड़े हैं. आम तौर पर भारत और पाकिस्तान की टक्कर खेल के किसी भी मैदान पर होने के बाद सोशल मीडिया पर लोग जहर उगलते दिखते हैं. लेकिन इस बार आलम अलग है. इसका श्रेय नीरज की मां सरोज देवी और अरशद की मां रजिया परवीन को भी जाता है.

अरशद नदीम (Arshad Nadeem) ने 92.97 मीटर के रिकॉर्ड ओलंपिक प्रयास से स्वर्ण पदक अपने नाम किया. जबकि नीरज ने सीजन के अपने सर्वश्रेष्ठ थ्रो 89.45 मीटर के साथ रजत पदक जीता. नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) लगातार दो ओलंपिक व्यक्तिगत स्पर्धा का पदक जीतने वाले तीसरे और ट्रैक एवं फील्ड के पहले भारतीय खिलाड़ी बन गए. सरोज ने पानीपत के खंडरा गांव में दिए इंटरव्यू में कहा, ‘हम रजत पदक से बहुत खुश हैं, जिसने स्वर्ण पदक जीता वह भी हमारा बच्चा है और जिसने रजत पदक प्राप्त किया वह भी हमारा बच्चा है… सभी एथलीट हैं, सभी कड़ी मेहनत करते हैं.’

खेल सीमाओं से परे है… यह लोगों को एकजुट करता है.. हरभजन बोले, नीरज-नदीम ने अच्छा मैसेज दिया है

पेरिस ओलंपिक क्लोजिंग 2024 सेरेमनी में मनु भाकर के साथ श्रीजेश होंगे भारतीय दल के ध्वजवाहक





Source link

Leave a Reply