नई दिल्ली. हरमनप्रीत सिंह की अगुआई में भारतीय हॉकी टीम ने पेरिस ओलंपिक के 13वें दिन ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. भारतीय टीम की जीत के बाद हॉकी इंडिया ने खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार देने का ऐलान किया. हॉकी इंडिया ने प्रत्येक खिलाड़ी को 15-15 लाख रुपये नकद देने की घोषणा की है. वहीं टीम के साथ कोचिंग स्टाफ के प्रत्येक सदस्य को 7.5- 7.5 लाख रुपये देने का ऐलान किया है.
हॉकी इंडिया ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा ,‘हॉकी इंडिया पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने वाले प्रत्येक खिलाड़ी को 15 लाख रुपये और सहयोगी स्टाफ को साढे सात लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा करता है.’ टोक्यो की कहानी को पेरिस ओलंपिक में दोहराते हुए भारतीय हॉकी टीम ने कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से स्पेन को 2-1 से हराकर देश के लिये और अपने सुनहरे करियर पर विराम लगाने वाले पी आर श्रीजेश के लिए कांस्य पदक जीता. जीत के बाद श्रीजेश को कंधे पर बिठाकर मैदान का चक्कर लगाने वाले कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ टीवी के सामने नजरें गड़ाये बैठे करोड़ों भारतीयों की भी आंखें नम हो गई. ओलंपिक पदक के साथ विदा लेने वाले श्रीजेश जीत के बाद गोलपोस्ट के ऊपर जाकर बैठे तो अपने जज्बात पर काबू नहीं रख सके.
VIDEO: जीत के जश्न में डूबी टीम का फिल्मी अंदाज, जमकर किया डांस, सेलिब्रेशन देख भर आएंगी आंखें
मैं खाली हाथ तो घर नहीं जा रहा… नहीं बदलेगा मेरा फैसला.. संन्यास पर पुनर्विचार से खिलाड़ी का इनकार
The Indian Hockey Team has once again made us proud by clinching the Bronze Medal at #ParisOlympics2024!
Their exceptional performance & hard work have brought great honour to our nation.
Congratulations on this success & for inspiring future generations of athletes.… pic.twitter.com/G1aTjL4z5K
— Kiren Rijiju (@KirenRijiju) August 8, 2024



