नई दिल्ली. मारुति सुजुकी इंडिया की ऑल्टो देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है. वर्ष 2000 से अब तक इसकी 50 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं. इतने सालों बाद भी हर महीने 10,000 से ज्यादा ग्राहक इसे खरीद रहे हैं. यह देश की सबसे किफायती कारों में से एक है, जिसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 3.99 लाख रुपये है. भारतीय बाजार में ऑल्टो की एंट्री 1982 में मारुति और सुजुकी की साझेदारी के बाद, इसे 27 सितंबर, 2000 को पहली बार लॉन्च किया गया था.
ऑल्टो K10 कार कंपनी के अपडेटेड Heartect प्लेटफॉर्म पर आधारित है. इस हैचबैक में न्यू-जेन K-सीरीज 1.0L डुअल जेट, डुअल VVT इंजन दिया गया है, जो 49kW (66.62PS) @5500rpm की पावर और 89Nm @3500rpm का टॉर्क पैदा करता है. कंपनी का दावा है कि इसका ऑटोमैटिक वेरिएंट 24.90 km/l और मैनुअल वेरिएंट 24.39 km/l का माइलेज देता है. वहीं, CNG वेरिएंट का माइलेज 33.85 kmpl है.
ऑल्टो ये फीचर्स हैं बहुत खास
ऑल्टो K10 में 7 इंच का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो पहले ही एस-प्रेसो, सेलेरियो और वैगन-आर में दिया जा चुका है. यह इंफोटेनमेंट सिस्टम एपल कार प्ले, एंड्रॉइड ऑटो के साथ-साथ यूएसबी, ब्लूटूथ और ऑक्स केबल को भी सपोर्ट करता है. साथ ही, स्टीयरिंग व्हील का नया डिज़ाइन और स्टीयरिंग माउंटेड इंफोटेनमेंट कंट्रोल भी दिए गए हैं.
सेफ्टी के लिहाज से, इस हैचबैक में एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) के साथ इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रिब्यूशन (EBD), रिवर्स पार्किंग सेंसर, और प्री-टेंशनर और फोर्स लिमिट फ्रंट सीट बेल्ट दिए गए हैं. इसके अलावा, इसमें स्पीड सेंसिंग ऑटो डोर लॉक, हाई स्पीड अलर्ट और अन्य कई सेफ्टी फीचर्स भी मौजूद हैं.
Tags: Maruti Alto 800, Maruti Suzuki
FIRST PUBLISHED : September 17, 2024, 19:55 IST



