नई दिल्ली. अफगानिस्तान क्रिकेट टीम को पिछले हफ्ते भारत में टेस्ट मैच खेलने का मौका नहीं मिला. बारिश और नोएडा के खराब स्टेडियम ने अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड का मैच रद करवा दिया था. अफगानिस्तान ने इस बात का गुस्सा दक्षिण अफ्रीका पर उतारा और उसे 100 भी मुश्किल से पार करने दिया. अफ्रीकी टीम 33.3 ओवर में 106 रन पर ऑल आउट हो गई. यह अफगानिस्तान के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका का वनडे फॉर्मेट में सबसे छोटा स्कोर (South Africa lowest score) है.
दक्षिण अफ्रीकी टीम जून में टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पहुंची थी. उससे अफगानिस्तान के खिलाफ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी, लेकिन उसने निराश किया. अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच बुधवार को शारजाह में वनडे मैच खेला गया. तीन मैचों की इस सीरीज के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. दक्षिण अफ्रीका को उम्मीद रही होगी कि वह पहले बैटिंग कर बड़ा स्कोर बनाएगा. अफगानिस्तान के उसके इन अरमानों पर पानी फेर दिया.
रोहित-गिल और यशस्वी… 3 साल में विराट से आगे निकलने लगे बैटर, क्या वापसी करेंगे ‘किंग’ कोहली
17 रन पर गंवाया पहला विकेट
दक्षिण अफ्रीका ने 17 के स्कोर पर पहला विकेट गंवाया. ओपनर रीजा हेंड्रिक्स (9) आउट होने वाले पहले अफ्रीकी बैटर रहे. इसके बाद तो जैसे पतझड़ आ गया हो. अफ्रीकी टीम ने 24 के स्कोर पर दूसरा और 25 रन पर तीसरा विकेट गंवाया. कप्तान एडेन मार्करम (2) और ओपनर टोनी डी जोर्जी आउट (11) होने वाले अगले दो बैटर रहे.
29 रन पहुंचते-पहुंचते आधी टीम आउट
29 का स्कोर पहुंचते-पहुंचते दक्षिण अफ्रीका के आधे बैटर पैवेलियन लौट गए. ट्रिस्टन स्टब्स और जेसन स्मिथ बिना खाता खोले लौटे. इस तरह स्कोर 5 विकेट पर 29 रन हो गया. टीम ने अपने खाते में अगले 7 रन जोड़ने में दो विकेट और गंवाए और स्कोर 7 विकेट पर 36 रन हो गया. काइल वरेन (10) रन बनाकर आउट हुए तो एंडिले फेहलुकवायो खाता भी नहीं खोल सके.
वियान मुल्डर ने फिफ्टी मारकर बचाई लाज
अब दक्षिण अफ्रीका पर 50 रन के भीतर सिमटने का खतरा मंडरा रहा था. इस नाजुक मौके पर ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने 84 गेंद में 5 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन की पारी खेली. यह उनका वनडे क्रिकेट में पहला अर्धशतक भी है. वियान मुल्डर ने ब्योर्न फोर्टुइन (16) के साथ 39 और नैंड्रे बर्गर के साथ 30 रन की साझेदारी कर अपनी टीम को 36 से 105 रन तक पहुंचाया. उनके आउट होने के एक रन बाद ही अफ्रीका के आखिरी बैटर लुंगी एंगिडी (0) भी चलते बने. नैंड्रे बर्गर ने 18 गेंद खेलकर एक रन बनाया और अंत तक आउट नहीं हुए.
फारूकी ने झटके सबसे ज्यादा विकेट
दक्षिण अफ्रीका को यूं सरेंडर करने के लिए अफगानिस्तान के पेसर फजलहक फारूकी और अल्लाह मोहम्मद गजनफर का रोल रहा. फजलहक फारूकी ने अपनी टीम की ओर से सबसे अधिक 4 विकेट झटके. अल्लाह मोहम्मद गजनफर ने 3 बैटर्स को आउट किया. राशिद खान को दो विकेट मिले. एक बैटर रन आउट हुआ.
Tags: Afghanistan Cricket, South africa
FIRST PUBLISHED : September 18, 2024, 20:19 IST



