You are currently viewing लो आ गया सस्ते हैचबैक का नया वैरिएंट, कीमत बस 5.65 लाख, 25.19 Kmpl की मिलेगी तगड़ी माइलेज

लो आ गया सस्ते हैचबैक का नया वैरिएंट, कीमत बस 5.65 लाख, 25.19 Kmpl की मिलेगी तगड़ी माइलेज


नई दिल्ली. मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) ने 20 सितंबर को भारत में अपनी लोकप्रिय एंट्री-लेवल हैचबैक वैगनआर का नया वॉल्ट्ज एडिशन (Maruti WagonR Waltz Edition) लॉन्च किया है. यह लिमिटेड एडिशन Lxi, Vxi और Zxi वैरिएंट्स में उपलब्ध होगा, जिसमें दो पेट्रोल और एक CNG इंजन विकल्प दिए गए हैं. इसकी शुरुआती कीमत 5.65 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) रखी गई है, हालांकि कंपनी ने अभी तक सभी वैरिएंट्स की कीमतों का खुलासा नहीं किया है. कंपनी का कहना है कि इसका पेट्रोल वर्जन 25.19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा.

वहीं, स्टैंडर्ड वैगनआर मॉडल की कीमत 5.54 लाख रुपये से 7.33 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, पैन-इंडिया) के बीच है. इसका मुकाबला बाजार में मौजूद मारुति सेलेरियो, टाटा टियागो और सिट्रोएन C3 जैसी कारों से होगा.

बाहरी लुक और रंग विकल्प
वॉल्ट्ज एडिशन का एक्सटीरियर डिज़ाइन स्टैंडर्ड मॉडल जैसा ही है, लेकिन इसमें कुछ अतिरिक्त एसेसरीज दी गई हैं जैसे फ्रंट फॉग लैंप्स, व्हील आर्क क्लैडिंग, बंपर प्रोटेक्टर, साइड स्कर्ट, बॉडी साइड मोल्डिंग, क्रोम ग्रिल इनसर्ट और डोर वाइजर. कार में 7 सिंगल और 2 डुअल टोन रंग विकल्प दिए गए हैं. ZXI+ वैरिएंट में अलॉय व्हील्स मिलते हैं, जबकि अन्य वैरिएंट्स में स्टील व्हील्स दिए गए हैं.

इंटीरियर और नए फीचर्स
वॉल्ट्ज एडिशन के इंटीरियर में कुछ कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं, जिनमें नए सीट कवर, ब्लू फ्लोर मैट्स, स्टीयरिंग व्हील कवर और डोर सिल गार्ड शामिल हैं. इसके अलावा, स्मार्टफोन चार्जिंग के लिए दो पोर्ट फास्ट चार्जर और टिश्यू बॉक्स जैसे फीचर्स भी जोड़े गए हैं. VXi और ZXi वेरिएंट्स में खासतौर पर ये बदलाव किए गए हैं. इस एडिशन में कुछ नए फीचर्स भी दिए गए हैं, जैसे टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग कैमरा और मल्टी-स्पीकर साउंड सिस्टम. वहीं, बाकी फीचर्स स्टैंडर्ड मॉडल जैसे ही हैं.

इंजन और माइलेज
कार में दो इंजन विकल्प दिए गए हैं: 1.2-लीटर K12N पेट्रोल इंजन, जो 89.73PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जनरेट करता है, और 1-लीटर K10C पेट्रोल इंजन, जो 66.62PS की पावर और 89Nm का टॉर्क देता है. दोनों इंजन 5-स्पीड मैनुअल और 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स ऑप्शन के साथ आते हैं.

CNG वेरिएंट में 1-लीटर इंजन दिया गया है, जो 57PS की पावर और 82Nm का टॉर्क जनरेट करता है और यह सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है. CNG वेरिएंट का माइलेज 33.47 किमी प्रति किलो का दावा किया गया है.

Tags: Auto News, Maruti Suzuki



Source link

Leave a Reply