You are currently viewing मारुति ने कर दिया कमाल! नई Dzire पहली कार जिसे मिली 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग, टाटा अल्ट्रोज से भी निकली मजबूत

मारुति ने कर दिया कमाल! नई Dzire पहली कार जिसे मिली 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग, टाटा अल्ट्रोज से भी निकली मजबूत


New Maruti Dzire Crash Test: मारुति सुजुकी इंडिया ने भारतीय बाजार में नई पीढ़ी की Dzire सेडान से पर्दा उठा दिया है. नई Dzire में बेहतर एक्सटीरियर डिजाइन, नया इंटीरियर और सेगमेंट में पहली बार मिलने वाले कई फीचर्स शामिल किए गए हैं. कंपनी ने न्यू डिजायर की बुकिंग भी शुरू कर दी है, इसे 11,000 रुपये में बुक कर सकते हैं. इस गाड़ी की कीमत का खुलासा 11 नवंबर 2024 को किया जाएगा.

नई Dzire ने Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार सुरक्षा रेटिंग (एडल्ट प्रोटेक्शन) और 4-स्टार रेटिंग (चाइल्ड प्रोटेक्शन) हासिल की है. इस टेस्ट में Dzire ने एडल्ट प्रोटेक्शन के लिए 34 में से 31.24 और चाइल्ड प्रोटेक्शन के लिए 42 में से 39.20 अंक प्राप्त किए हैं. यह मारुति की पहली कार है जिसे Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस मॉडल में ड्राइवर और यात्री के लिए अच्छी सुरक्षा का दावा किया गया है, जबकि साइड इम्पैक्ट टेस्ट में भी अच्छे परिणाम सामने आए.

कैसी है न्यू मारुति डिजायर?
नई मारुति डिजायर का डिजाइन पुराने माॅडल से पूरी तरह अलग है. नई Dzire में एक बड़ी ग्रिल, रेक्टैंगुलर LED हेडलाइट्स, रिडिज़ाइन फॉग लैम्प्स, और रियर में Y-शेप्ड LED टेललाइट्स के साथ एक क्रोम स्ट्रिप दी गई है. गाड़ी के टॉप वेरिएंट में 15-इंच डायमंड-कट अलॉय व्हील्स और DRLs वाले LED टेललाइट्स मिलते हैं. इस सेडान का व्हीलबेस 2,450 मिमी और ग्राउंड क्लीयरेंस 163 मिमी है.

कैसा होगा पाॅवरट्रेन?
नई Dzire में 1.2-लीटर, 3-सिलेंडर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 82hp पावर और 112Nm टॉर्क जनरेट करता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स के विकल्प में पेश किया गया है.

शानदार होंगे इंटीरियर फीचर्स
इंटीरियर में नया ड्यूल-टोन डैशबोर्ड, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम (Apple CarPlay/Android Auto सपोर्ट के साथ), सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और सिंगल-पैन इलेक्ट्रिक सनरूफ जैसे फीचर्स शामिल हैं. इसके अलावा, रियर AC वेंट्स, रियर सेंटर आर्मरेस्ट और 360-डिग्री कैमरा जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं.

नई Dzire के लॉन्च के साथ ही मारुति ने सेडान सेगमेंट में अपनी स्थिति मजबूत करने की तैयारी कर ली है, और इसे ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिलने की उम्मीद है.

Tags: Maruti Suzuki



Source link

Leave a Reply