नई दिल्ली. भारत ने तीन महीने पहले ही टी20 वर्ल्ड कप जीता है. यह जीत मिली थी पुरुष टी20 वर्ल्ड कप में. अब यूएई में होने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की बारी है. भारतीय महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप में हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में उतरेगी. ठीक 10 दिन बाद यानी 3 अक्टूबर से इसके मुकाबले शुरू हो जाएंगे. भारतीय टीम जीत की दावेदार है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि जब पहली बार क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया था तब भारत के पास महिला टीम ही नहीं थी. आज बात उसी वर्ल्ड कप 1973 की.
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की शुरुआत तो 1877 में हुई लेकिन फैंस को इस खेल के पहले वर्ल्ड कप के लिए 96 साल इंतजार करना पड़ा. क्रिकेट का पहला वर्ल्ड कप खेला गया 1973 में. दिलचस्प बात यह है कि यह वर्ल्ड कप पुरुष टीमों के बीच नहीं, महिला टीमों के बीच खेला गया था. पहला पुरुष वर्ल्ड कप इसके दो साल बाद 1975 में खेला गया था.
पहले वर्ल्ड कप में उतरीं 7 टीमें
इंग्लैंड ने जब 1973 में पहले महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप (वनडे) की मेजबानी की तो इसमें 7 टीमों ने हिस्सा लिया. इन सात टीमों में सिर्फ 3 ही ऐसी थीं, जिन्हें टेस्ट क्रिकेट खेलने का रुतबा हासिल था. ये टीमें इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की थीं. सात में से बाकी चार टीमों में एक तो इंग्लैंड की ही दूसरी टीम थी, जो ‘यंग इंग्लैंड’ नाम से उतरी थी. इसके अलावा एक अन्य टीम इंटरनेशनल इलेवन थी, जिसमें कई देशों की खिलाड़ी शामिल थीं. बाकी दो कैरेबियन टीमें थी- पहली जमैका और दूसरी त्रिनिदाद एंड टोबैगो. महिला वर्ल्ड कप 1973 में एशिया की एक भी टीम नहीं थी.
भारत ने नहीं भेजी थी टीम
भारत की क्रिकेट वर्ल्ड में ऑफीशियल एंट्री तो 1932 में ही हो गई थी. भारत की पुरुष टीम 1932 से टेस्ट क्रिकेट खेल रही थी. लेकिन देश में महिला क्रिकेट पर किसी का ध्यान नहीं था. नतीजा जब 1973 में महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला गया तो भारत के पास भेजने के लिए टीम ही नहीं थी. शायद इस वर्ल्ड कप में टीम ना भेज पाने की ‘शर्मिंदगी’ ही रही हो कि अगले 5 साल में भारत के पास ना सिर्फ महिला वनडे टीम थी, बल्कि महिला टेस्ट टीम भी थी. भारतीय महिला टीम ने 1976 में पहला टेस्ट और 1978 में पहला वनडे मैच खेला.
2020 में फाइनल खेला भारत
क्रिकेट का अगला वर्ल्ड कप तीन अक्टूबर से यूएई में खेला जाएगा. इस महिला टी20 वर्ल्ड कप में 10 टीमें हिस्सा लेंगी. टूर्नामेंट में 23 मैच होंगे. फाइनल 20 अक्टूबर को खेला जाएगा. यह महिला टी20 वर्ल्ड कप का 9वां एडिशन है. अब तक हुए 8 वर्ल्ड कप में सबसे अधिक 6 खिताब ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं. इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के नाम एक-एक खिताब रहे हैं. महिला टी20 वर्ल्ड कप में भारत का बेस्ट परफॉर्मेंस 2020 में आया था, जब वह फाइनल तक पहुंचा था. भारतीय महिला टीम को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार का सामना करना पड़ा था.
Tags: Cricket world cup, Indian Womens Cricket, Indian Womens Team, T20 World Cup
FIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 15:20 IST



