You are currently viewing इस सस्ती 7-सीटर के आगे नतमस्तक हुआ बाजार, BMW जैसी मिल रही इज्जत, देश की है बेस्ट फैमिली कार!

इस सस्ती 7-सीटर के आगे नतमस्तक हुआ बाजार, BMW जैसी मिल रही इज्जत, देश की है बेस्ट फैमिली कार!


नई दिल्ली. भारतीय बाजार में किफायती कीमत और माइलेज वाली कारों की डिमांड हमेशा रहती है. चूंकि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम बेतहाशा बढ़ गए हैं, लोग माइलेज वाली गाड़ियों को सबसे पहली प्राथमिकता देते हैं. यही वजह कि मारुति सुजुकी देश में सबसे ज्यादा कारों की बिक्री करती है. इसके अलावा कंपनी की बेहतरीन सेल्स और सर्विस नेटवर्क के चलते भी ग्राहकों का भरोसा मजबूत है.

मारुति की छोटी कारें तो सेल्स में अच्छा परफाॅर्म कर ही रही हैं, कंपनी की एक 7-सीटर माॅडल भी कुछ कम नहीं है. इसे मार्केट में लोग इतना पसंद कर रहे हैं कि बीते महीने यह कार सेल्स लिस्ट में दूसरे नंबर पर रही. यहां हम बात कर रहे हैं मारुति की बेस्ट सेलिंग 7-सीटर Maruti Ertiga की जिसकी कीमत 8.69 लाख रुपये से 13.03 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है.

अगस्त में कितनी हुई बिक्री
मारुति सुजुकी अर्टिगा अगस्त में भी बेस्ट सेलिंग कारों की लिस्ट में शामिल रही. इस कार की अगस्त 2024 में 18,580 यूनिट्स की बिक्री हुई थी और यह सेल्स लिस्ट में मारुति ब्रेजा के बाद दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार रही. वहीं पिछले साल अगस्त में इसकी 14,572 यूनिट्स की बिक्री हुई थी.

7 seater car under rs 10 lakh, mpv under 10 lakh, maruti mpv under 10 lakh, maruti ertiga under 10 lakh, 7 seater in india under 10 lakh, cars in india under 10 lakh, maruti ertiga specifications, maruti ertiga on road price in delhi, maruti ertiga vs innova, maruti ertiga best price, maruti ertiga discount offers, best 7 seater car in india, best mpv in india, cheap 7 seater car, maruti ertiga price, maruti ertiga price in delhi, maruti ertiga price in mumbai, maruti ertiga price in lucknow, maruti ertiga features, best 7 seater family car, maruti ertiga mileage, maruti ertiga cng mileage, maruti ertiga specifications, maruti ertiga safety rating, maruti ertiga gncap

इंजन, फीचर्स और माइलेज
मारुति अर्टिगा में 1.5-litre K15C स्मार्ट हाइब्रिड पेट्रोल इंजन मिलता है जो 102bhp की अधिकतम पॉवर और 136.8Nm का टॉर्क पैदा करता है. इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दोनों विकल्प पेश किया जाता है. इसका CNG वैरिएंट 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स में उपलब्ध है. सीएनजी मोड में यह कार 87bhp की पॉवर और 121.5Nm का टॉर्क जनरेट करती है.

अगर फीचर्स की बात करें तो, इस कार में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, पैडल शिफ्टर्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑटो एसी और दूसरी पंक्ति के यात्रियों के लिए छत पर लगे एसी वेंट शामिल हैं. सेफ्टी के लिहाज से कार में डुअल एयरबैग, रियर पार्किंग सेंसर, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, एक इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम (ESP) और एक हिल-होल्ड असिस्ट शामिल हैं. उच्च ट्रिम्स में अतिरिक्त रूप से दो साइड एयरबैग मिलते हैं, जिससे कुल एयरबैग की संख्या चार हो जाती है.

अर्टिगा की माइलेज की बात करें तो यह मैनुअल गिरयबाॅक्स में 20.51 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक में 20.03 किमी प्रति लीटर और सीएनजी में 26.11 किमी प्रति केजी का माइलेज ऑफर करती है.

Tags: Auto News, Auto sales, Maruti Suzuki



Source link

Leave a Reply