You are currently viewing Bajaj Freedom LML Dispute: बजाज से “फ्रीडम” लेने कोर्ट पहुंची LML, लगाया नाम चोरी करने का आरोप, ब्रांड तले नए बाइक-स्कूटर लाने का हुआ खुलासा

Bajaj Freedom LML Dispute: बजाज से “फ्रीडम” लेने कोर्ट पहुंची LML, लगाया नाम चोरी करने का आरोप, ब्रांड तले नए बाइक-स्कूटर लाने का हुआ खुलासा


नई दिल्ली. बजाज ऑटो ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपनी पहली सीएनजी बाइक बजाज फ्रीडम 125 (Bajaj Freedom 125) लॉन्च की, जो दुनिया की पहली डुअल-फ्यूल टेक्नोलॉजी वाली बाइक है. लॉन्च होते ही इस बाइक ने काफी चर्चा बटोरी, लेकिन इसके नाम को लेकर अब कानूनी विवाद शुरू हो गया है.

एलएमएल की मूल कंपनी, एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी, ने “फ्रीडम” नाम के उपयोग पर बजाज ऑटो के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में मुकदमा दायर किया है.

क्या है मामला
एसजी कॉरपोरेट का कहना है कि “फ्रीडम” नाम उनके ट्रेडमार्क का हिस्सा है, जिसका उपयोग एलएमएल ने 2002 में लॉन्च की गई अपनी मोटरसाइकिल एलएमएल फ्रीडम (LML Freedom) के लिए किया था. यह बाइक अपनी मजबूत बनावट और परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती थी, और आज भी यह नाम लोगों के बीच लोकप्रिय है.

कंपनी का दावा है कि बजाज ऑटो द्वारा “फ्रीडम” नाम का इस्तेमाल उनके बौद्धिक संपदा अधिकारों का उल्लंघन करता है, और इससे एलएमएल फ्रीडम ब्रांड की पहचान कमजोर हो सकती है. यह विवाद Bajaj Freedom CNG के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकता है, क्योंकि एसजी कॉरपोरेट मोबिलिटी इस नाम पर अपना हक जताते हुए कानूनी लड़ाई लड़ रही है.

कंपनी लाॅन्च करेगी नए प्रोडक्ट
एसजी कॉरपोरेट ने बताया कि उन्होंने 2022 में Saera Electric Auto के साथ साझेदारी की घोषणा की थी, जो पहले हार्ले डेविडसन मोटरसाइकिलों का निर्माण करती थी. कंपनी इस साझेदारी के तहत जल्द ही इलेक्ट्रिक स्कूटर LML Star को बाजार में लॉन्च करने की तैयारी कर रही है.

Tags: Auto News



Source link

Leave a Reply