नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh) के बीच रविवार (6 अक्टूबर) को होने वाले पहले टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट मैच से पहले यहां निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है ताकि मैच का आयोजन सही तरीके से किया जा सके. अधिकारियों के अनुसार जिला मजिस्ट्रेट ने अपने आदेश में विरोध प्रदर्शन और विशेष रूप से सोशल मीडिया पर भड़काऊ सामग्री के प्रसार पर प्रतिबंध लगा दिया है.
यह आदेश 7 अक्टूबर तक लागू रहेंगे. हिंदू महासभा ने मैच के दिन (6अक्टूबर) ग्वालियर बंद का आह्वान किया था. इसके अलावा अन्य संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन की धमकी दी है जिसके मद्देनजर यह फैसला किया गया. हिंदू महासभा ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर किए गए ‘अत्याचारों’ को लेकर रविवार के मैच को रद्द करने की मांग करते हुए बुधवार को विरोध प्रदर्शन किया था.
राशिद खान ने रचाई शादी, काबुल के लग्जरी होटल में किया निकाह, कई दिग्गजों ने की शिरकत, VIDEO
अधिकारियों ने बताया कि जिला मजिस्ट्रेट और कलेक्टर रुचिका चौहान ने पुलिस अधीक्षक की सिफारिश पर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (बीएनएसएस) की धारा 163 के तहत निषेधाज्ञा आदेश जारी किए. आदेश के अनुसार जिले की सीमा के भीतर कोई भी व्यक्ति यदि सोशल मीडिया मंच के जरिए मैच में बाधा डालता है या धार्मिक भावनाओं को भड़काता है तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
स्टेडियम में नहीं ले जा पाएंगे ये चीजें
भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले पहले टी20 में आप कुछ चीजें स्टेडियम में नहीं ले जा पाएंगे. इसमें शामिल है. आपत्तिजनक या भड़काऊ भाषा और संदेश वाले बैनर, पोस्टर, कट-आउट, झंडे और अन्य चीजों पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया है. अगर आप पुलिस द्वारा दी गई दिशा निर्देश का पालन नहीं करते हैं तो आप गिरफ्तार किए जा सकते हैं. बता दें कि सुरक्षा के लिए 1600 पुलिसकर्मियों को तैनात किया जा रहा है.
Tags: India vs Bangladesh
FIRST PUBLISHED : October 4, 2024, 12:15 IST



