You are currently viewing सितंबर 2024 में वाहन बिक्री में 8.89% की गिरावट, दोपहिया और निजी वाहन सेगमेंट पर सबसे ज्यादा असर

सितंबर 2024 में वाहन बिक्री में 8.89% की गिरावट, दोपहिया और निजी वाहन सेगमेंट पर सबसे ज्यादा असर


Vehicle Sales Report: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सितंबर 2024 में देशभर में बेचे गए वाहनों की बिक्री रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में दो पहिया, तीन पहिया, निजी वाहन, वाणिज्यिक वाहन और ट्रैक्टरों की बिक्री के आंकड़े जारी किए गए हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, सितंबर में वाहनों की बिक्री में गिरावट दर्ज की गई है. हम आपको इस खबर में विस्तार से बताएंगे कि किस सेगमेंट में कितनी बिक्री हुई और साल दर साल के आधार पर कैसा प्रदर्शन रहा.

सितंबर 2024 के दौरान कुल 17,23,330 यूनिट्स वाहन बिके हैं. इनमें से सबसे अधिक दो पहिया वाहनों की बिक्री हुई है. रिपोर्ट के मुताबिक, गिरावट के बावजूद दो पहिया सेगमेंट की हिस्सेदारी सबसे अधिक रही. इसके बाद निजी वाहनों की बिक्री ने दूसरा स्थान हासिल किया.

किस सेगमेंट में कितने वाहन बिके
FADA की रिपोर्ट के अनुसार, देशभर में दो पहिया वाहनों की बिक्री 12,04,259 यूनिट्स रही. निजी वाहनों की बात करें तो कारों की बिक्री 2,75,681 यूनिट्स रही. तीन पहिया वाहनों का कुल आंकड़ा 1,06,524 यूनिट्स का रहा, जबकि वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 74,324 यूनिट्स पर पहुंच गई. वहीं ट्रैक्टर सेगमेंट में 62,542 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की गई.

बिक्री में आई गिरावट
रिपोर्ट के अनुसार, मासिक आधार पर कुल वाहनों की बिक्री में 8.89% की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि सालाना आधार पर भी लगभग 9% की गिरावट देखी गई. सबसे बड़ी गिरावट निजी वाहन सेगमेंट में देखी गई, जहां मासिक आधार पर 10.80% और सालाना आधार पर 18.81% की गिरावट दर्ज की गई है.

सितंबर 2023 की तुलना
अगर सितंबर 2023 की बात करें, तो उस समय कुल 18,91,499 यूनिट्स वाहन बिके थे. दो पहिया सेगमेंट में 13,38,237 यूनिट्स, निजी वाहन में 3,09,053 यूनिट्स, तीन पहिया सेगमेंट में 1,05,478 यूनिट्स, वाणिज्यिक सेगमेंट में 73,253 यूनिट्स और ट्रैक्टर सेगमेंट में 65,478 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. साल 2024 के मुकाबले इस बार 8.89% की गिरावट दर्ज की गई है.

Tags: Auto News, Auto sales



Source link

Leave a Reply