नई दिल्ली. पिछले कुछ वर्षों से भारतीय ग्राहकों के बीच इलेक्ट्रिक कारों (EV) की मांग तेजी से बढ़ी है. हालांकि, इस सेगमेंट में फिलहाल टाटा मोटर्स का दबदबा कायम है. टाटा मोटर्स की बाजार हिस्सेदारी करीब 65% है, जो भारत में बेची जाने वाली कुल इलेक्ट्रिक कारों का एक बड़ा हिस्सा है.
इलेक्ट्रिक कारों की लोकप्रियता को देखते हुए, किआ इंडिया भी इस सेगमेंट में अपनी पकड़ मजबूत करने की तैयारी कर रही है. कंपनी का लक्ष्य है कि वह साल 2030 तक भारत में 4 लाख यूनिट्स की वार्षिक बिक्री हासिल करे. इस योजना के तहत, किआ इंडिया 2025 की पहली छमाही में एक नई इलेक्ट्रिक कार लॉन्च करने जा रही है, जो किआ कैरेंस ईवी हो सकती है.
कैरेंस EV हो सकती है लाॅन्च
किआ कैरेंस ईवी (Kia Carens EV) की लॉन्चिंग अगले साल यानी 2025 की दूसरी छमाही में होने की उम्मीद है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कार एक बार चार्ज होने पर 500 किलोमीटर से ज्यादा की ड्राइविंग रेंज प्रदान कर सकती है. इसके अलावा, किआ कैरेंस ईवी में पूरी तरह से डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड सीट्स, और 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम होगा, जो वायरलेस एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट करता है.
सुरक्षा फीचर्स
सेफ्टी के लिहाज से किआ कैरेंस ईवी में 6-एयरबैग और लेवल-2 ADAS (एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम) जैसी सुविधाएं शामिल की जाएंगी. इसके अलावा, कार में पैनोरमिक सनरूफ भी होगा, जो इसे एक प्रीमियम टच देगा.
किआ की नई कॉम्पैक्ट एसयूवी
किआ इंडिया एक नई कॉम्पैक्ट एसयूवी भी विकसित कर रही है, जिसका नाम साइरोस (Kia Syros) रखा जा सकता है. यह एसयूवी कंपनी के लाइनअप में सोनेट से ऊपर प्लेस की जाएगी और उन ग्राहकों को टारगेट करेगी, जो सोनेट से थोड़ा बड़ा और अधिक प्रीमियम विकल्प चाहते हैं.
किआ कैरेंस ईवी और साइरोस जैसे नए मॉडल्स से उम्मीद की जा रही है कि ये किआ की भारतीय बाजार में पकड़ को और मजबूत करेंगे और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में उनकी स्थिति को और बेहतर बनाएंगे.
Tags: Auto News
FIRST PUBLISHED : October 7, 2024, 08:27 IST



