नई दिल्ली. इन दिनों ओला इलेक्ट्रिक की परेशानियां कम होती दिखाई नहीं दे रहीं हैं. एक ओर इलेक्ट्रिक स्कूटरों की खराब सर्विस गुणवत्ता के चलते कंपनी आलोचनाओं का सामना कर रही है. वहीं दूसरी ओर कंपनी के शेयर भी शेयर बाजार में हर दिन गोता खा रहे हैं. वहीं अब तिरुवनंतपुरम से एक ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर में आग लगने की खबर सामने आई है. जानकारी के मुताबिक चलते हुए ओला स्कूटर में आग लग गई, जिसके बाद चालक ने कूद कर अपनी जान बचाई. वहीं कुछ ही देर में स्कूटर आग के हवाले हो गई और पूरी तरह जल गई.
ओला स्कूटर में आग लगने का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसपर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. न्यूज वेबसाइट मनोरमा ऑनलाइल की एक रिपोर्ट के अनुसार, चलते स्कूटर में आग लगने की घटना केरल के तिरुवनंतपुरम की है. यहां एक काॅलेज स्टूडेंट अपने ओला स्कूटर से कहीं जा रहा था, तभी उसे स्कूटर से धुंआ निकलने की भनक लगी.
चलते स्कूटर में दिखी आग की लपटें
रिपोर्ट के मुताबिक यह हादसा तब हुआ जब राहुल नाम का एक युवक अपने दोस्त के साथ काॅलेज जा रहा था. चालक ने देखा की स्कूटर के नीचे से धुंआ निकल रहा है. ऐसे में उसने बिना देर किए स्कूटर को सड़क किनारे रोक दिया और कुछ दूर पर खड़ा हो गया. लेकिन इतनी देर में ही स्कूटर से निकल रहा धुआं आग की लपटों में बदल गया और देखते ही देखते पूरे स्कूटर में ही आग लगी गई. कटक्कड़ फायर यूनिट की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इतने में स्कूटर का पिछला हिस्सा पूरी तरह जल चुका था. माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट एक्स (X) पर @Cow__Momma नाम के एक हैंडल ने इसकी तस्वीरें साझा की हैं.
पुरानी है ओला स्कूटरों में लगने की समस्या
ऐसा पहली बार नहीं है कि किसी ओला स्कूटर में आग लगने की घटना सामने आई है. देश के अलग-अलग इलाकों से ओला स्कूटर में आग लगने और लोगों के घायल होने की खबरें पहले भी आती रही हैं. पिछले महीने कर्नाटक के कलबुर्गी में एक ओला कस्टमर की स्कूटर डिलीलरी के दो दिन बाद ही खराब हो गई थी. रिपेयरिंग में हो रही देरी से इस नाराज कस्टमर ने ओला के सर्विस सेंटर में ही आग लगा दी, जिसकी खबरें भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हुईं थी.
मौजूदा मामले में स्कूटर में आग लगने के वजह का पता नहीं चल सका है, लेकिन प्रथम दृष्टया ये माना जा रहा है कि स्कूटर में आग लगने की वजह बैटरी में विस्फोट हो सकता है.
Tags: Auto News, Electric Scooter
FIRST PUBLISHED : October 9, 2024, 15:41 IST



