You are currently viewing Hero का फेस्टिव सीजन धमाका! बेस्ट सेलिंग बाइक पर 10,500 रुपये की छूट, जानिए क्या है ऑफर

Hero का फेस्टिव सीजन धमाका! बेस्ट सेलिंग बाइक पर 10,500 रुपये की छूट, जानिए क्या है ऑफर


नई दिल्ली. भारत में त्योहार शुरू हो चुके हैं. ऐसे में वाहन कंपनियों के पास डिस्काउंट और ऑफर्स देकर ग्राहकों को आकर्षित करने का सबसे बेहतर मौका होता है. देश की सबसे बड़ी टू-व्हीलर निर्माता हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी दो बेस्ट सेलिंग बाइक पर डिस्काउंट का ऐलान कर दिया है. ग्राहक इन ऑफर्स का फायदा 2 अक्टूबर तक उठा सकते हैं.

बाइक की बिक्री को बढ़ाने के उद्देश्य से कंपनी Super Splendor Xtec और HF Deluxe बाइक पर कई तरह के ऑफर्स दे रही है. चलिए इन ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं.

Super Splendor Xtech और HF Deluxe पर फेस्टिव ऑफर
हीरो मोटोकॉर्प Super Splendor Xtec और HF Deluxe पर शानदार फेस्टिव डिस्काउंट दे रही है. कंपनी के अनुसार दोनों बाइक्स पर 5,500 रुपये का कैश डिस्काउंट, 5000 रुपये का कैशबैक और 1999 रुपये का एलडीपी ऑफर दिया जा रहा है.

Hero Super Splendor Xtech की कीमत 85,178 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होती है. कंपनी इस बाइक में 69 किमी/लीटर की माइलेज मिलने का दावा करती है. इस बाइक में 125cc का एयर कूल्ड इंजन मिलता है जो 10.7 BHP का मैक्सिमम पॉवर और 10.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है.

वहीं, HF Deluxe की बात करें तो इसमें 100cc का एयर कूल्ड इंजन लगाया गया है जो अधिकतम 8 BHP का पॉवर और 8.05 Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है. वहीं इस बाइक की ARAI क्लेम्ड माइलेज 70 किमी/लीटर है.

Tags: Auto News, Festive Offer, Hero motocorp



Source link

Leave a Reply