You are currently viewing भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को झटका, बाहर हुआ तेज गेंदबाज, वनडे में 100 रन लुटाने वाले बॉलर टीम

भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले न्यूजीलैंड को झटका, बाहर हुआ तेज गेंदबाज, वनडे में 100 रन लुटाने वाले बॉलर टीम


बेंगलुरू. भारत के खिलाफ खेली जाने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत से पहले न्यूजीलैंड की टीम को झटका लगा है. टीम के दाहिने हाथ के तेज गेंदबाज बेन सीयर्स चेट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. इस खिलाड़ी को घुटने की चोट के कारण भारत के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की आगामी सीरीज से बाहर होना पड़ा है. भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच बुधवार 16 अक्टूबर से शुरू हो रहा है.

न्यूजीलैंड के श्रीलंका दौरे के दौरान सीयर्स के घुटने में दर्द हुआ जिसके बाद उनके भारत आने में देरी हुई. स्कैन से पता चला कि उनके घुटने में चोट है. न्यूजीलैंड क्रिकेट ने कहा ,‘‘ चिकित्सको की सलाह के बाद यह फैसला लिया गया कि वह सीरीज नहीं खेलेंगे. उनके सर्वश्रेष्ठ उपचार और रिहैबिलिटेशन के बारे में जल्दी ही फैसला लिया जायेगा.’’

न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज बेन सीयर्स चेट के चोटिल होकर सीरीज से बाहर होने के बाद उनके विकल्प का चयन कर लिया है. भारत के दौरे पर सीरीज में खेलने के लिए जैकब डफी को बुलाया गया है और वह बुधवार को भारत के लिए रवाना होंगे.

FIRST PUBLISHED : October 15, 2024, 12:01 IST



Source link

Leave a Reply