नई दिल्ली. जब भी 350cc से 450cc मोटरसाइकिलों की बात होती है तो रॉयल एनफील्ड का नाम सबसे पहले आता है. पिछले कई सालों से कंपनी का इस सेगमेंट में एकछत्र राज कायम है. सितंबर 2024 में भी इस सेगमेंट के टॉप-4 पोजीशन पर रॉयल एनफील्ड के मॉडल्स का राज रहा. टॉप-10 की लिस्ट में भी रॉयल एनफील्ड के 6 मॉडल्स शामिल रहे. वहीं, ट्रायम्फ, जावा, येजदी, बजाज और होंडा जैसे ब्रांड्स भी लिस्ट में अपनी जगह बनाने में कामयाब रहे.
मिडिल वेट बाइक की बिक्री में राॅयल एनफील्ड नंबर-1 बनी हुई है. कंपनी भारत में 8 माॅडलों की बिक्री कर रही है, वहीं बहुत जल्द एक इलेक्ट्रिक माॅडल को लाने की तैयारी भी कर रही है, जिसका खुलासा इस साल इटली में होने वाले EICMA बाइक शो में क्या जाएगा. फिलहाल जानते हैं पिछले महीने कैसी रही मिडिल वेट बाइक्स की बिक्री.
क्लासिक 350 ने हासिल किया पहला स्थान
रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 ने सितंबर 2024 में 33,065 यूनिट्स की बिक्री के साथ इस सेगमेंट में पहला स्थान हासिल किया. अगस्त में इसकी 28,450 यूनिट्स बिकी थीं. यानी इसकी बिक्री में 4,615 यूनिट्स का इजाफा हुआ, जिससे इसे 16.22% की ईयरली ग्रोथ मिली. इस बाइक का मार्केट शेयर 37.62% रहा.
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की सितंबर 2024 में 17,406 यूनिट्स बिकीं, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 13,481 यूनिट्स था. इसकी 3,925 यूनिट्स ज्यादा बिकीं और इसे 29.12% की ईयरली ग्रोथ मिली. हंटर 350 का मार्केट शेयर 17.82% रहा.
रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 ने सितंबर 2024 में 12,901 यूनिट्स की बिक्री दर्ज की, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 8,660 यूनिट्स था. इससे बुलेट 350 को 48.97% की ग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 11.45% रहा. वहीं, रॉयल एनफील्ड मेटियोर 350 की सितंबर में 8,665 यूनिट्स बिकीं, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 6,785 यूनिट्स था. इससे मेटियोर 350 को 27.71% की ईयरली ग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 8.97% रहा.
रॉयल एनफील्ड हिमालयन की सितंबर में 1,814 यूनिट्स बिकीं, जबकि अगस्त में 2,099 यूनिट्स की बिक्री हुई थी. इससे हिमालयन को 13.58% की डिग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 2.78% रहा. वहीं, रॉयल एनफील्ड गुरिल्ला की सितंबर में 1,657 यूनिट्स बिकीं, जिससे इसे 24.85% की डिग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 2.92% रहा.
ट्रायम्फ 400 और जावा येजदी ने भी दिखाया दम
ट्रायम्फ 400 की सितंबर में 3,411 यूनिट्स बिकीं, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 3,328 यूनिट्स था. इससे इसे 2.49% की ग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 4.4% रहा. वहीं, जावा येजदी (रिटेल) की सितंबर में 2,125 यूनिट्स बिकीं और इसे 3.26% की ईयरली ग्रोथ मिली.
बजाज पल्सर 400 और होंडा एच’नेस 350 की बिक्री में कमी
बजाज पल्सर 400 की सितंबर में 2,122 यूनिट्स बिकीं, जबकि अगस्त में यह आंकड़ा 2,516 यूनिट्स का था. इससे पल्सर को 15.66% की ईयरली डिग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 3.33% रहा. वहीं, होंडा एच’नेस 350 की सितंबर में 2,048 यूनिट्स बिकीं, जिससे इसे 23.9% की ग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 2.19% रहा.
हार्ले डेविडसन और होंडा सीबी 350
हार्ले डेविडसन एक्स440 की सितंबर में 1,442 यूनिट्स बिकीं, जिससे इसे 62.94% की ग्रोथ मिली. वहीं, होंडा सीबी 350 की सितंबर में 1,242 यूनिट्स बिकीं, जिससे इसे 14.87% की डिग्रोथ मिली और इसका मार्केट शेयर 1.93% रहा.
बजाज डोमिनार 400 और केटीएम 390 की स्थिति
बजाज डोमिनार 400 की सितंबर में 794 यूनिट्स बिकीं, जिससे इसे 12.94% की ग्रोथ मिली. वहीं, केटीएम 390 की 695 यूनिट्स बिकीं, जिससे इसे 2.25% की डिग्रोथ मिली.
अन्य मॉडल्स की बिक्री
अप्रिलिया आरएस 457 की सितंबर में 267 यूनिट्स बिकीं, जिससे इसे 35.66% की डिग्रोथ मिली. हीरो मावरिक की सितंबर में 169 यूनिट्स बिकीं और हस्कवर्ना 401 की 37 यूनिट्स बिकीं. कावासाकी एलिमिनेटर 400 की 5 यूनिट्स बिकीं, जिससे इसे 16.67% की डिग्रोथ मिली.
FIRST PUBLISHED : October 24, 2024, 17:46 IST



