नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम को घर पर मिली टेस्ट सीरीज जीत के बाद वनडे में निराशा होना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पूरी टीम महज 203 रन पर ही सिमट गई. पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे बड़ी 44 रन की पारी खेली. बाबर आजम एक बार फिर से रन बनाने में नाकाम रहे. गेंदबाज नसीम शाह ने पूर्व कप्तान बाबर से बड़ी पारी खेल डाली.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही तीन मैचों की वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में पाकिस्तान की टीम की लचर बल्लेबाजी एक बार फिर सामने आई. पहले बल्लेबाजी करते हुए पूरी टीम 46.4 ओवर में महज 203 रन ही बना पाई. टीम के नए कप्तान मोहम्मद रिजवान ने सबसे बड़ी पारी खेली जबकि गेंदबाज नसीम शाह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे. पूर्व कप्तान बाबर आजम एक बार फिर से फलॉप हो गए.
रिजवान और नसीम ने बचाई लाज
पाकिस्तान की टीम का हाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और भी बुरा होने वाला था लेकिन नीचले क्रम में आकर गेंदबाज नसीम शाह ने 39 बॉल पर 4 छक्के और 1 चौके की मदद से 40 रन की पारी खेल टीम की लाज बचाई. कप्तान मोहम्मद रिजवान ने 71 बॉल पर 44 रन की धीमी पारी खेली. उन्होंने इस पारी में 2 चौका और 1 छक्का लगाया.
कंगारू गेंदबाजों ने दिखाया दम
कप्तान पैट कमिंस ने पाकिस्तान के खिलाफ पहले वनडे में 2 विकेट चटकाए जबकि मिचेल स्टार्क ने 3 बल्लेबाजों को चलता किया. स्पिनर एजम जांपा ने 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा शीन एबॉट और मार्नस लाबुशेन ने 1-1 विकेट चटकाया.
FIRST PUBLISHED : November 4, 2024, 14:22 IST



