Bike Care: बाइक चलाने के दौरान हम कई ऐसी छोटी-मोटी गलतियां करते हैं जिनका हमें अंदाजा नहीं होता, लेकिन इनसे बाइक के इंजन और अन्य पार्ट्स पर बुरा असर पड़ता है. बाइक का इंजन कितने साल बेहतर परफाॅर्मेंस देगा, ये इसपर भी निर्भार करता है कि हम बाइक को कैसे स्टार्ट या बंद करते हैं.
कई बाइक चालक अक्सर सुबह में बाइक स्टार्ट करते समय ही ऐसी गलतियां बार-बार दोहराते हैं जिससे इंजन समय से पहले जवाब देने लगता है. इन गलतियों से बाइक की माइलेज भी कम हो जाती है और इंजन खुलवाने की नौबत भी आ जाती है. आज हम बाइक स्टार्ट करते समय अक्सर की जाने वाली कुछ ऐसी गलतियों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसपर ज्यादातर लोग ध्यान नहीं देते. आइए जानते हैं…
1. बाइक स्टार्ट करते ही चलाने लगना
बाइक चलाने वाले ज्यादातर लोग ये गलती हर रोज करते हैं. आपको बता दें कि जब बाइक रात भर खड़ी रहती है तो उसका इंजन ऑयल इंजन के निचले भाग में जमा हो जाता है. इस समय इंजन के पार्ट्स में लुब्रिकेशन कम रहती है. अगर आप बाइक को तुरंत स्टार्ट कर चलाने लगते हैं तो ऐसे में कम लुब्रिकेशन के कारण इंजन के अंदर कई पार्ट्स घिसकर खराब हो सकते हैं. ऐसा बार-बार करते रहने से लंबे समय में इंजन में समस्या आने लगती है. इसलिए अगर आप बीएस-6 बाइक चलाते हैं तो 6-7 घंटे से खड़ी बाइक को स्टार्ट करने के बाद उसे 10 सकेंड आइडल मोड में रखें. अगर बाइक बीएस-4 है तो कम से कम 15-20 सकेंड का समय इंजन को गर्म होने के लिए दें.
2. स्टार्ट करने के बाद ज्यादा रेस देना
बाइक अगर 5-6 घंटे तक खड़ी रहती है तो इंजन में लुब्रिकेशन की कमी हो जाती है. ऐसे में अगर बाइक का स्टार्ट करने के बाद ज्यादा रेस दिया गया तो इंजन के पार्ट्स घिसने की संभावना बढ़ जाती है. बेवजह ज्यादा रेस देने से तेल भी ज्यादा जलता है जिससे माइलेज कम हो जाती है. ध्यान रहे कि लंबे समय बाद बाइक को स्टार्ट करते समय ज्यादा रेस नहीं देना चाहिए. इंजन को उतना ही रेस दें जिससे बाइक बंद न हो या फिर बिना रेस दिए इंजन को गर्म होने दें.
3. ज्यादा रेस देकर बाइक को भगाना
बाइक को स्टार्ट करने के बाद हाई आरपीएम पर ज्यादा देर तक नहीं चलाना चाहिए. बाइक को तुरंत रेस देकर भगाना भी नहीं चाहिए. अगर आप लंबे समय बाद बाइक स्टार्ट कर रहे हों तो उसकी स्पीड कुछ देर तक 25-30 Kmph रखे. ऐसा करने से इंजन अच्छी तरह लुब्रिकेट हो जाता है और अंदर के पुर्जों के घिसने का खतरा कम होता है. 15-20 सकेंड बाद बाइक की स्पीड को जरूरत के अनुसार बढ़ा सकते हैं.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : November 5, 2024, 12:40 IST



