You are currently viewing IND vs SA: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, लगातार 2 T20I शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बने

IND vs SA: संजू सैमसन ने रचा इतिहास, लगातार 2 T20I शतक ठोकने वाले पहले भारतीय बने


नई दिल्ली. संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका दौरे पर पहले ही मैच में शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. संजू लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैच में शतक बनाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. बेहतरीन फॉर्म में चल रहे संजू ने 27 गेंद में फिफ्टी पूरी की. अगली 20 गेंद पर उन्होंने और ताबड़तोड़ बैटिंग की. संजू ने 47वीं गेंद पर पर सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 100 रन का आंकड़ा पार करने में 9 छक्के और 7 चौके जमाए. वे 50 गेंद में 108 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें काबायोमजी पीटर की गेंद पर ट्रिस्टन स्टब्स ने बाउंड्री लाइन के करीब लपका.

रोहित की जगह लेने को तैयार संजू
संजू सैमसन के लिए दक्षिण अफ्रीका की सीरीज बेहद अहम मानी जा रही है. भारतीय टीम में रोहित शर्मा के टी20 संन्यास के बाद ओपनर की जगह खाली है. संजू सैमसन इस जगह को हासिल करने की कोशिश में लगे हुए हैं. उन्होंने पिछले महीने बांग्लादेश के खिलाफ शतक लगाया था. उन्होंने तब 27 गेंद में 11 रन बनाए थे. अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ बेहतरीन पारी खेलकर उन्होंने चयनकर्ताओं को यह संदेश दे दिया है कि वे रोहित की जगह लेने के लिए तैयार हैं.

214 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए
संजू सैमसन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ऐसी तूफानी पारी खेली, जैसे वे इस मौके का कितने समय से इंतजार कर रहे हों. उन्होंने अफ्रीकी गेंदबाजों से कोई भेदभाव नहीं किया और सबकी जमकर धुनाई की. दूसरे छोर पर भले ही विकेट गिरते रहे, लेकिन संजू का बल्ला आग उगलता रहा. 214 की स्ट्राइक रेट से बैटिंग करते हुए उन्होंने शतक लगाया और इतिहास रच दिया.

लगातार 2 शतक लगाने वाले दुनिया के चौथे बैटर
संजू सैमसन दुनिया के सिर्फ चौथे बैटर हैं, जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल मैचों में शतक लगाया है. उनसे पहले इंग्लैंड के फिल साल्ट, दक्षिण अफ्रीका के रिली रॉसो और फ्रांस के गुस्ताव मैकोन ही यह कारनामा कर सके हैं.

भारत ने बनाए 202 रन
भारत ने संजू सैमसन के शतक की बदौलत 20 ओवर में 8 विकेट पर 202 रन बनाए हैं. सैमसन के अलावा तिलक वर्मा ने 33 रन की बेहतरीन पारी खेली. सूर्यकुमार यादव 21 और रिंकू सिंह 11 रन बनाकर आउट हुए. भारत ने एक समय 14 ओवर में 2 विकेट पर 162 रन बना लिए थे. तब लग रहा था कि भारत 220 रन से ज्यादा का स्कोर बनाएगा. लेकिन अफ्रीकी टीम आखिरी ओवर में भारतीय बैटर्स पर लगाम कसने में कामयाब रही. भारतीय बैटर्स ने आखिरी 6 ओवर में सिर्फ 40 रन बनाए.

Tags: India vs South Africa, Sanju Samson, South africa, Team india



Source link

Leave a Reply