फरीदाबाद. नई दिल्ली में 9 से 13 नवंबर तक आयोजित होने वाली FISU वर्ल्ड यूनिवर्सिटी चैंपियनशिप शूटिंग में 25 से अधिक देशों के 250 से ज्यादा एथलीट भाग ले रहे हैं. इस ऐतिहासिक आयोजन में भारत की 33 सदस्यीय टीम भी शामिल है. यह पहली बार है जब यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता भारत में हो रही है, और इसका आयोजन एसोसिएशन ऑफ़ इंडियन यूनिवर्सिटीज़ (AIU) द्वारा किया जा रहा है. मानव रचना इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ़ रिसर्च एंड स्टडीज़ (MRIIRS) ने इस मेज़बानी का गौरव प्राप्त किया है. इस आयोजन का उद्घाटन 8 नवंबर को मानव रचना यूनिवर्सिटी में किया गया.
शूटिंग इवेंट और स्थान
प्रतियोगिता का आयोजन प्रसिद्ध डॉ. करणी सिंह शूटिंग रेंज में किया जा रहा है, जहाँ एथलीट राइफल, पिस्टल और शॉटगन जैसे विभिन्न शूटिंग श्रेणियों में भाग लेंगे. इस चैंपियनशिप में 10 मीटर एयर राइफल, 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन, ट्रैप और स्कीट जैसे प्रमुख इवेंट शामिल हैं, जिनमें एथलीट अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे.
अमित भल्ला का बयान आत्मविश्वास बढ़ाने का अवसर
मानव रचना यूनिवर्सिटी के वॉयस प्रेसिडेंट अमित भल्ला ने इसे आत्मविश्वास बढ़ाने वाला एक अनूठा अवसर बताया. उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतिस्पर्धाएं छात्रों को अपने कौशल को प्रदर्शित करने और सीखने का मौका देती हैं. AIU ने 1023 यूनिवर्सिटी मेंबर्स में से मानव रचना को इस आयोजन के लिए चुना है, जो गर्व का क्षण होने के साथ-साथ एक बड़ी जिम्मेदारी भी है.उन्होंने AIU, शिक्षा मंत्रालय, और खेल मंत्रालय को इस विश्वास के लिए धन्यवाद दिया और आशा व्यक्त की कि मानव रचना इस आयोजन में नया इतिहास रचेगा.
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम का स्वागत संदेश
हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम इस आयोजन के मुख्य अतिथि थे. उन्होंने कहा कि उनके लिए यह सौभाग्य की बात है कि यह प्रतिष्ठित चैंपियनशिप फरीदाबाद, हरियाणा में आयोजित की जा रही है. उन्होंने कहा कि हरियाणा का खेलों में बड़ा योगदान रहा है और भविष्य में भी राज्य का महत्वपूर्ण रोल रहेगा.मंत्री गौतम ने विश्वास जताया कि इस प्रतियोगिता से निकलने वाले खिलाड़ी हरियाणा और भारत दोनों का नाम रोशन करेंगे.
भारत के खेल क्षेत्र में हरियाणा की भूमिका
गौरव गौतम के अनुसार, हरियाणा ने हमेशा से खेलों में अग्रणी भूमिका निभाई है और आने वाले समय में भी इस राज्य से निकलने वाले शूटर और खिलाड़ी देश का गौरव बढ़ाएंगे.
Tags: Faridabad News, Haryana news, Local18, Sports news
FIRST PUBLISHED : November 9, 2024, 16:06 IST



