You are currently viewing बस 6.70 लाख में लाॅन्च हुई 2024 Maruti Dzire, माइलेज से लेकर सेफ्टी फीचर्स, सबमें नंबर-1

बस 6.70 लाख में लाॅन्च हुई 2024 Maruti Dzire, माइलेज से लेकर सेफ्टी फीचर्स, सबमें नंबर-1


नई दिल्ली. मारुति सुजुकी ने नई डिजायर (New Maruti Dzire) सेडान को लाॅन्च कर दिया है. कंपनी ने इसे 6.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लाॅन्च किया है. इसके टाॅप माॅडल की कीमत 10.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है. कंपनी ने इसे चार वैरिएंट में पेश किया है, जिनमें एलएक्सआई, वीएक्सआई, जेडएक्सआई और जेडएक्सआई प्लस शामिल हैं.

नई मारुति डिजायर अब 7 नए आकर्षक रंगों में आ रही है. वहीं, ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग लाने के बाद इस कार की खूब चर्चा हो रही है. आइए इस कार के पूरे फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं.

3 सिलेंडर के दमदार इंजन से लैस
चौथी पीढ़ी की डिजायर में नया 1.2-लीटर Z-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया गया है, जो 80bhp की पावर और 112Nm का टॉर्क जनरेट करता है. यह एक 3 सिलेंडर इंजन है जिसका इस्तेमाल न्यू जनरेशन स्विफ्ट में भी किया जा रहा है. इसमें 5-स्पीड मैन्युअल और AMT गियरबॉक्स का विकल्प मौजूद है. इसके अलावा, कंपनी ने CNG वेरिएंट भी पेश किया है, जो 68bhp की पावर और 102Nm का टॉर्क देता है.

डिजाइन में बड़ा बदलाव
नई डिजायर में बाहरी डिजाइन को अपडेट किया गया है. इसे एक नया ग्रिल दिया गया है जिसमें हॉरिजेंटल स्लैट्स हैं, साथ ही LED हेडलाइट्स, नए फ्रंट और रियर बंपर्स, डुअल-टोन अलॉय व्हील्स, LED टेललाइट्स में त्रिकोणीय इन्सर्ट्स और शार्क-फिन एंटेना जैसी सुविधाएं दी गई हैं.

केबिन में भी नए फीचर्स
2024 डिजायर के केबिन में भी कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. इस सेगमेंट में पहली बार इलेक्ट्रिक सनरूफ उपलब्ध कराई गई है. इसके अलावा, नया डुअल-टोन इंटीरियर थीम, 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, 360-डिग्री कैमरा, क्रूज कंट्रोल, रियर एसी वेंट्स और ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल जैसी सुविधाएं भी शामिल हैं.

5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग
नई मारुति डिजायर कंपनी की पहली कार है जिसे Global NCAP क्रैश टेस्ट में 5-स्टार की सेफ्टी रेटिंग मिली है. इस कार ने एडल्ट प्रोटेक्शन में 5-स्टार और चाइल्ड प्रोटेक्शन में 4-स्टार की रेटिंग हासिल की है. यह मारुति की पहली कार है जिसे Global NCAP में 5-स्टार रेटिंग मिली है. इस मॉडल में ड्राइवर और यात्री के लिए अच्छी सुरक्षा का दावा किया गया है, जबकि साइड इम्पैक्ट टेस्ट में भी अच्छे परिणाम सामने आए.

33.73 किलोमीटर की माइलेज
माइलेज की बात करें, तो इसके पेट्रोल इंजन माॅडल के मैनुअल गियरबाॅक्स (MT) वैरिएंट्स में 24.79 किमी/ली और ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स (AT) वैरिएंट्स में 25.71 किमी/ली की माइलेज मिलेती है. अगर सीएनजी वर्जन की बात करें, तो सीएनजी में इसे केवल मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ लाया गया है. कंपनी के मुताबिक, एक किलो सीएनजी में ये कार 33.73 किलोमीटर का माइलेज ऑफर करेगी.

Tags: Auto News, Maruti Suzuki



Source link

Leave a Reply