You are currently viewing रोहित-धोनी से अधिक छक्के लगाने वाले दिग्गज का संन्यास का ऐलान, टी20 में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भी

रोहित-धोनी से अधिक छक्के लगाने वाले दिग्गज का संन्यास का ऐलान, टी20 में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड भी


नई दिल्ली. टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और एमएस धोनी से ज्यादा छक्के लगाने वाले कीवी क्रिकेटर ने संन्यास का ऐलान कर दिया है. टिम साउदी आखिरी बार न्यूजीलैंड-इंग्लैंड सीरीज में खेलते दिखेंगे. न्यूजीलैंड के कप्तान रह चुके टिम साउदी ने कहा कि वे हैमिल्टन टेस्ट के बाद क्रिकेट के इस फॉर्मेट को अलविदा कह देंगे. टिम साउदी टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक 164 विकेट लेने वाले बॉलर हैं. वे टी20 और वनडे फॉर्मेट में खेलते रहेंगे.

35 साल के टिम साउदी ने अब तक 103 टेस्ट मैच खेले हैं. उन्होंने इन मैचों में 385 विकेट झटके हैं. अगर वे इंग्लैंड के खिलाफ तीनों टेस्ट मैच खेलते हैं तो पूरी संभावना है कि अपने विकेटों की संख्या 400 पहुंचा दें. अगर ऐसा होता है तो वे न्यूजीलैंड के दूसरे ऐसे गेंदबाज बन जाएंगे जिसके नाम 400 विकेट हैं. टेस्ट इतिहास में 400 विकेट लेने वाले पहले बॉलर भी न्यूजीलैंड के रिचर्ड हैडली ही थे. हैडली ने 431 टेस्ट विकेट लिए हैं.

धोनी से 15 छक्के ज्यादा लगाए
टिम साउदी दुनिया के उन दिग्गजों में शुमार हैं, जिन्हें अक्सर कम आंका गया. इसका सबसे बड़ा उदाहरण यह है कि जिस खिलाड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में रोहित शर्मा और एमएस धोनी से ज्यादा छक्के लगाए हों, 2000 से ज्यादा रन बनाए हों और 385 विकेट भी लिए हों, लेकिन उसकी गिनती कभी भी ऑलराउंडर्स में नहीं हुई. इसी फॉर्मेट में रोहित ने 88 और धोनी 78 छक्के लगाए हैं.

टीमहित में छोड़ दी कप्तानी
टिम साउदी की गिनती हमेशा उन खिलाड़ियों में होगी, जिन्होंने अपनी टीम को हमेशा खुद से ऊपर रखा. यह खिलाड़ी कुछ महीने पहले न्यूजीलैंड दौरे पर टेस्ट टीम का कप्तान था. भारत आने से पहले टिम साउदी ने कप्तानी छोड़ी दी. इसकी एक वजह यह भी कि भारत में टेस्ट मैचों में अक्सर दो पेसर ही खेलते हैं. कई बार टिम साउदी अपनी टीम के टॉप-2 पेसर में जगह नहीं बना पाते. अगर वे कप्तान होते तो हर मैच खेलते और ऐसे में टीम का बॉलिंग कॉम्बिनेशन गड़बड़ा जाता. यह सब सोचकर ही साउदी ने कप्तानी छोड़ दी जिसका फायदा उनकी टीम को मिला.

FIRST PUBLISHED : November 15, 2024, 14:07 IST



Source link

Leave a Reply