You are currently viewing भारत से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को झटका, आईसीसी ने स्टार गेंदबाज को सुनाई सजा

भारत से हार के बाद दक्षिण अफ्रीका को झटका, आईसीसी ने स्टार गेंदबाज को सुनाई सजा


दुबई. भारतीय टीम के खिलाफ टी20 सीरीज में मेजबान दक्षिण अफ्रीका को करारी हार मिली. 4 मैचों की सीरीज में टीम इंडिया ने 3-1 से जीत दर्ज कर सीरीज अपने नाम की. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएट्जी को जोहानिसबर्ग में भारत के खिलाफ चौथे मैच में अंपायर के फैसले का विरोध करने पर फटकार लगाई गई. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) ने मंगलवार को यह जानकारी दी.

कोएट्जी ने अपनी एक गेंद को अंपायर द्वारा ‘वाइड’ करार दिए जाने के बाद अनुचित टिप्पणी की. आईसीसी ने कहा, ‘‘भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चौथे टी20 के दौरान गेराल्ड कोएट्जी को खिलाड़ियों और खिलाड़ियों के सहयोगी कर्मचारियों से जुड़ी आईसीसी आचार संहिता के नियम 2.8 के उल्लंघन का दोषी पाया गया. अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान अंपायर के फैसले का विरोध करने से जुड़ा है.’’

आईसीसी ने बताया, ‘‘कोएट्जी को फटकार लगाई गई और उनके अनुशासनात्मक रिकॉर्ड में एक डिमेरिट अंक जोड़ा गया. उन्होंने अपराध स्वीकार किया और मैच रेफरी के एमिरेट्स आईसीसी एलीट पैनल के एंडी पाइक्रॉफ्ट द्वारा प्रस्तावित सजा को स्वीकार कर लिया इसलिए किसी औपचारिक सुनवाई की आवश्यकता नहीं थी.’’

मैदानी अंपायरों अल्लाहुद्दीन पालेकर और स्टीफन हैरिस, तीसरे अंपायर लुबाबालो गकुमा और चौथे अंपायर अर्नो जैकब्स ने गेंदबाज के खिलाफ आरोप लगाए. लेवल एक उल्लंघन के लिए न्यूनतम दंड आधिकारिक फटकार जबकि अधिकतम दंड खिलाड़ी की मैच फीस का 50 प्रतिशत और एक या दो डिमेरिट अंक है.
जब कोई खिलाड़ी 24 महीने की अवधि के भीतर चार या उससे अधिक डिमेरिट अंक तक पहुंच जाता है तो उन्हें निलंबन अंक में बदल दिया जाता है. खिलाड़ी पर प्रतिबंध लगा दिया जाता है. दो निलंबन अंक एक टेस्ट या दो वनडे या दो टी20 अंतराष्ट्रीय से प्रतिबंध के बराबर होते हैं जो भी खिलाड़ी के लिए पहले हो.

FIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 23:12 IST



Source link

Leave a Reply