You are currently viewing IND vs AUS: ‘डेविड वॉर्नर जैसा खेलने की कोशिश नहीं करना…’ पैट कमिंस ने किसे दी सलाह? मैच से पहले क्या बोले

IND vs AUS: ‘डेविड वॉर्नर जैसा खेलने की कोशिश नहीं करना…’ पैट कमिंस ने किसे दी सलाह? मैच से पहले क्या बोले


नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान पैट कमिंस ने गुरुवार को कहा कि चिर प्रतिद्वंद्वी भारत के खिलाफ बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी काफी टक्कर वाली होने वाली है क्योंकि क्रिकेट की दोनों दिग्गज टीमें चार नहीं बल्कि पांच टेस्ट मैच खेलेगी. उनका यह भी मानना है कि यह सीरीज इतनी बड़ी है कि खिलाड़ियों का ध्यान जेद्दा में होने वाली आईपीएल की मेगा नीलामी पर नहीं होगा.

कमिंस ने मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में कहा , ‘‘बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी हमेशा से काफी चुनौतीपूर्ण होती है. पांच टेस्ट मैचों की सीरीज तो और भी टक्कर वाली होगी. वह नीलामी के लिये जा रहे हैं लेकिन वह पूरी तैयारी के दौरान यहां थे. सारी मीटिंग में थे, बातचीत में और नेट प्रैक्टिस के दौरान भी मुझे नहीं लगता कि नीलामी से खिलाड़ियों का ध्यान बंटेगा.’’

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह ने पहले टेस्ट के लिए तैयार की प्लेइंग XI, कहा- हम हार का बोझ लेकर नहीं आए…

कमिंस ने नये बल्लेबाज नाथन मैकस्वीनी के बारे में बात करते हुए कहा ,‘‘ उसे अपना स्वाभाविक खेल दिखाना होगा. डेविड वॉर्नर के जैसा खेलने की कोशिश नहीं करनी चाहिये. वह उसका खेल नहीं है. अपनी धरती पर खेलते समय हमेशा दबाव रहता है . भारत की टीम काफी प्रतिभाशाली है और यह अच्छी चुनौती होगी. लेकिन हम बहुत आगे की नहीं सोच रहे हैं.’’ बता दें कि आस्ट्रेलिया के सहायक कोच डेनियल विटोरी साथ नहीं होंगे जिन्हें पर्थ टेस्ट छोड़कर सनराइजर्स हैदराबाद के लिये नीलामी में शामिल होने की अनुमति मिल गई है.

टेस्ट सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम: पैट कमिंग (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, नाथन मैकस्वीनी, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लायन

Tags: India vs Australia, Pat cummins



Source link

Leave a Reply