
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा 15 नवंबर को दूसरी बार पिता बने. रोहित की पत्नी रितिका ने बेटे के जन्म के 15 दिन बाद नाम का खुलासा कर दिया है. रितिका ने क्रिसमस थीम पर बहुत ही क्रिएटिव स्टाइल में सोशल मीडिया पर अपने लाडले के नाम को बताया. रोहित बेटे के जन्म के बाद ऑस्ट्रेलिया रवाना हुए जहां भारतीय टीम मेजबान के साथ 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. रोहित ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज का पहला टेस्ट मैच नहीं खेल पाए थे. भारतीय टीम की पहले टेस्ट में जसप्रीत बुमराह ने कप्तानी की. पहला टेस्ट 22 नवंबर से खेला गया जबकि रोहित 24 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया में टीम से जुड़े.
रोहित शर्मा की वाइफ रितिका ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी के जरिए बेटे के नाम का खुलासा किया. उन्होंने बताया कि बेटे का नाम अहान है. इसके कई अर्थ हैं. अहान का मतलब जागृति और चेतना होता है. इसके अलावा प्रकाश की पहली किरण से भी इस नाम का संबंध है. नई शुरुआत भी इसका अर्थ है. इस नाम लोग तेज और गुणी होते हैं.
रोहित-रितिका की 2105 में हुई थी शादी
रोहित और रितिका ने साल 2015 में शादी की थी. दोनों शादी के तीन साल बाद बिटिया के माता पिता बने थे. रोहित की बेटी का नाम समायरा है. समायरा का जन्म 2018 में हुआ था. रोहित शर्मा ने दूसरी बार पिता बनने की जानकारी इंस्टाग्राम पर एक एनिमेटेड फोटो शेयर करके दी थी. उन्होंने फोटो का कैप्शन लिखा, ‘ फैमिली, जहां हम 4 सदस्य हो गए. रोहित ने बेटे के जन्म की तारीख भी 15.11.2024 लिखा था.’ एनिमेटेड फोटो में दिखाया गया था कि सोफे पर नवजात को लेकर उसके पैरेंट्स बहुत खुश नजर आ रहे हैं.
रितिका की प्रेग्नेंसी प्राइवेट रखी गई
रितिका की प्रेग्नेंसी को प्राइवेट रखा गया था. हालांकि पहले से खबरें उड़ने लगी थीं कि रोहित दूसरी बार पिता बनने वाले हैं. उनके पर्थ टेस्ट में नहीं खेलने को लेकर पहले से अफवाहें उड़ने लगी थीं. रोहित का अब पूरा फोकस ऑस्ट्रेलिया में सीरीज जीतने पर है. सबसे बड़ा सवाल है कि क्या रोहित ऑस्ट्रेलिया में ओपनिंग में उतरेंगे? इसकी उम्मीद कम है. क्योंकि उनकी गैरमौजूदगी में पर्थ में केएल राहुल ने यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनिंग में अर्धशतकीय पारी खेली थी. रोहित ऑस्ट्रेलिया प्राइम मिनिस्टर इलेवन के खिलाफ अभ्यास मैच में चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे लेकिन 3 रन बनाकर चलतने बने.
Tags: Ritika Sajdeh, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 1, 2024, 20:04 IST



