You are currently viewing ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा जसप्रीत बुमराह ने जीता पुज्जी का दिल, बोल पड़े- यही होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान

ऑस्ट्रेलिया को धूल चटा जसप्रीत बुमराह ने जीता पुज्जी का दिल, बोल पड़े- यही होगा टीम इंडिया का अगला कप्तान



नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के पहले मैच में कप्तान की जिम्मेदारी बखूबी निभाई. रोहित शर्मा पहले मैच में दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से नहीं खेल पाए थे. भारत के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि बुमराह में अच्छा कप्तान बनने के सभी गुण मौजूद हैं. टीम इंडिया को रोहित शर्मा के इस भूमिका से हटने के बाद उन्हें कप्तानी के लंबे वक्त के लिए विकल्प के रूप में देखना चाहिए.

जसप्रीत बुमराह ने रोहित की गैरमौजूदगी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में टीम को लीड करने का अच्छा नमूना पेश किया था. पहली पारी में 150 रन पर सिमटी टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट लेकर 46 रन की बढ़त दिलाई थी. इस धुरंधर ने मैच में कुल 8 विकेट लेकर भारत को बड़ी जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी.

पुजारा ने ईएसपीएन क्रिकइंफो से कहा, ‘‘इसमें कोई संदेह नहीं कि वह (लंबे समय के कप्तानी का व्यवहारिक विकल्प) हैं. भारत जब घरेलू धरती पर सीरीज में करारी हार झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया में पहला टेस्ट मैच खेल रहा था तब इन मुश्किल परिस्थितियों में उन्होंने अपनी कप्तानी बानगी पेश की. मेरा मानना है कि उनमें टीम का नेतृत्व करने की क्षमता है और वह एक टीम मैन हैं. आप उन्हें देखिए वह कभी भी केवल अपने बारे में बात नहीं करते वह टीम और अन्य खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं.’’

भारत को न्यूजीलैंड के हाथों घरेलू सीरीज में 0-3 से हार का सामना करना पड़ा, जिससे लगातार तीसरी बार विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में जगह बनाने की उसकी उम्मीदों को भी काफी झटका लगा. पुजारा ने कहा, ‘‘कई बार ऐसा होता है जब खिलाड़ियों को सलाह की ज़रूरत नहीं होती और वह इसे स्वीकार करते हैं. उनका मानना है कि अगर कोई अनुभवी खिलाड़ी है तो वह शांत रहेगा. यह एक अच्छे कप्तान की निशानी है.’’

इस स्टार बल्लेबाज ने बुमराह के बारे में आगे कहा, ‘‘वह ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों के साथ बहुत दोस्ताना व्यवहार करते हैं और मदद करने के लिए उत्सुक रहते हैं. बातचीत करने के लिए वह अच्छे इंसान हैं, क्रिकेट के मैदान से बाहर भी वह विनम्र हैं.’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ छह दिसंबर से एडिलेड में शुरू होने वाले दूसरे टेस्ट मैच में रोहित शर्मा कप्तान के रूप में वापसी करेंगे.

Tags: Cheteshwar Pujara, India vs Australia, Jasprit Bumrah, Rohit sharma



Source link

Leave a Reply