
नई दिल्ली. दिसंबर का महीना खत्म होते ही नए साल की शुरुआत के साथ कई ऑटो कंपनियां अपने वाहनों की कीमतों में इजाफा करने की तैयारी कर रही हैं. पहले ही मर्सिडीज और बीएमडब्ल्यू जैसी लग्जरी कार निर्माता कंपनियां कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुकी हैं. अब इस फेहरिस्त में ऑडी इंडिया (Audi India) का नाम भी जुड़ गया है. ऑडी ने अपने सभी मॉडलों की कीमतें बढ़ाने का निर्णय लिया है, जो 1 जनवरी 2025 से लागू होंगी.
ऑडी इंडिया ने सोमवार को घोषणा की कि उनके सभी वाहन जनवरी 2025 से तीन प्रतिशत तक महंगे हो जाएंगे. ऑडी इंडिया भारत में A4, A6, Q3, Q5 और Q7 जैसे प्रीमियम मॉडल्स बेचती है. कंपनी ने कहा कि बढ़ी हुई लागत, मुद्रास्फीति के दबाव और परिचालन खर्चों को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया जा रहा है. ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लों ने कहा, “कीमतों में यह संशोधन कंपनी और डीलर भागीदारों के लिए स्थायी वृद्धि सुनिश्चित करने के लिए जरूरी है. हम ग्राहकों पर इसका असर कम से कम डालने की कोशिश करेंगे.”
BMW और Mercedes-Benz ने भी बढ़ाई कीमतें
BMW इंडिया ने भी अपने सभी मॉडलों की कीमतें तीन प्रतिशत तक बढ़ाने का ऐलान किया है. नई दरें 1 जनवरी 2025 से प्रभावी होंगी. कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि बाजार की मौजूदा परिस्थितियों और लागत बढ़ने के कारण आवश्यक है.
मर्सिडीज-बेंज इंडिया (Mercedes-Benz India) ने भी अपने वाहनों की कीमतों में 3% तक की वृद्धि का ऐलान किया है. कंपनी ने बताया कि भारत में उनके लोकप्रिय मॉडल्स की कीमतों में लाखों रुपये तक का इजाफा होगा.
अभी खरीदारी का सही समय
अगर आप किसी लग्जरी कार को खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो दिसंबर ही आपके लिए सबसे बेहतर मौका है. 1 जनवरी के बाद इन सभी ब्रांड्स की कारें महंगी हो जाएंगी. कीमतों में यह बढ़ोतरी ऑटो सेक्टर में लागत और परिचालन खर्चों को संभालने के लिए अनिवार्य मानी जा रही है. नया साल लग्जरी कार खरीदने वालों की जेब पर भारी पड़ सकता है.
Tags: Auto News, Car Bike News
FIRST PUBLISHED : December 3, 2024, 12:19 IST



