You are currently viewing भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों WTC FINAL से बाहर हो सकते हैं, न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका में खिताबी मुकाबला… जानें 5 समीकरण

भारत-ऑस्ट्रेलिया दोनों WTC FINAL से बाहर हो सकते हैं, न्यूजीलैंड-दक्षिण अफ्रीका में खिताबी मुकाबला… जानें 5 समीकरण



नई दिल्ली. इंग्लैंड ने जैसे ही पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड को हराया तो डब्ल्यूटीसी फाइनल के समीकरण पर चर्चा तेज हो गई. कई फैंस ने यह तक मान लिया कि अब न्यूजीलैंड डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हो गया है. कहा गया कि अब सिर्फ 4 टीमें भारत-ऑस्ट्रेलिया-दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका ही फाइनल की रेस में बची हैं. अगर आपने भी पहले ऐसा कहीं पढ़ा है तो ऐसी खबरों की सच्चाई जान लेते हैं. सच यह है कि डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस अभी इतनी खुली है कि भारत-न्यूजीलैंड समेत 5 टीमें ना सिर्फ इसमें शामिल हैं, बल्कि कोई किसी को भी बाहर भी कर सकती है. सभी 5 टीमों के आसान समीकरण.

1. क्या न्यूजीलैंड फाइनल की रेस में अब भी है?
हां, न्यूजीलैंड की टीम इंग्लैंड से हारकर भी फाइनल की रेस मे है. इसके लिए उसे अपने बाकी बचे दो मैच जीतने होंगे. इसके अलावा उम्मीद करनी होगी कि भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से हराए. दक्षिण अफ्रीका की टीम श्रीलंका को 2-0 और पाकिस्तान को 2-0 या 2-1 से हराए. फिर श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलिया को 2-0 से हराए या सीरीज 1-1 से बराबर रहे. और यह सब कागजी समीकरण नहीं है, बल्कि पूरी तरह संभव है. भारत ने पिछली 2 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराया है. दक्षिण अफ्रीका भी अपने घर पर पाकिस्तान और श्रीलंका को कई बार हरा चुका है. श्रीलंका की टीम भी ऑस्ट्रेलिया को अपने घर में हरा चुकी है. न्यूजीलैंड के फैंस बस ये दुआ कर रहे हैं कि यह सब इस बार भी हो जाए.

2. भारत के फाइनल खेलने की संभावना कितनी मजबूत है?
भारतीय टीम अगर ऑस्ट्रेलिया को 4-0 या 4-1 से सीरीज में हराए तो फाइनल खेलने की गारंटी है. भारत अगर 3-2 से सीरीज जीते तो उसे 58.77 पॉइंट (परसेंट) रहेंगे. ऐसा होने पर उसे यह दुआ करनी होगी कि ऑस्ट्रेलिया की टीम श्रीलंका से सीरीज ना जीते.भारत अगर ऑस्ट्रेलिया से 3-2 या 2-1 से जीता तो दूसरी टीमों के प्रदर्शन से तय होगी किस्मत.

3. क्या भारत से हारकर भी फाइनल खेल सकता है ऑस्ट्रेलिया?
हां, ऑस्ट्रेलिया की टीम यदि भारत को 3-1, 4-1 सर 4-0 से हराए और फिर श्रीलंका से भी सीरीज जीते तो फाइनल खेलेगा. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से 2-1 से जीते और फिर श्रीलंका को 2-0 से हराए तो भी फाइनल खेल सकता है. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से सीरीज हार जाए और उसके बाद श्रीलंका को 2-0 से हराए तो तो भी वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर जाएगा.

4. दक्षिण अफ्रीका की टीम की संभावना क्या है?
दक्षिण अफ्रीका के डब्ल्यूटीसी फाइनल खेलने की संभावना सबसे अधिक है. उसके डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में 59.26 पॉइंट (परसेंट) हैं. उसे अभी 3 मैच और खेलने हैं. उसके तीनों ही मैच घर पर हैं. इनमें से दो मैच जीतकर भी वह फाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकता है.

5. क्या श्रीलंका की टीम खेल सकती है फाइनल?
हां, अगर श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज बराबर करा ले तो उसके 54.55 पॉइंट (परसेंट) हो जाएंगे. अगर श्रीलंका की टीम इसके बाद ऑस्ट्रेलिया को अपने घरेलू सीरीज में दोनों मैच हरा दे तो वह 61.54 पॉइंट (परसेंट) तक पहुंच सकती है, जो उसे आसानी से फाइनल में पहुंचा देंगे.

6. क्या भारत-ऑस्ट्रेलिया हो सकते हैं बाहर?
जवाब है हां. अगर भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया से 2-1 से सीरीज जीते तो उस पर फाइनल से बाहर होने का पूरा खतरा बना रहेगा. ऐसा होने पर भारत के 57.02 पॉइंट (परसेंट) रहेंगे. ऑस्ट्रेलिया को भारत के बाद श्रीलंका में भी सीरीज खेलनी है. अगर ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका की सीरीज 1-1 से बराबर रहे तो कंगारुओं के सपने भी टूट सकते हैं. अगर ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत से 1-2 से हारी और श्रीलंका से 1-1 से बराबरी पर रही तो उसके 48.25 पॉइंट (परसेंट) ही रहेंगे.

Tags: New Zealand, South africa, Sri lanka, World test championship, WTC Final



Source link

Leave a Reply