You are currently viewing WTC Final Scenario में बड़ा बदलाव, लंका की लगी लॉटरी, 4 टीमें हो गईं इधर-उधर, भारत-ऑस्ट्रेलिया की सेहत पर पड़ा कितना असर

WTC Final Scenario में बड़ा बदलाव, लंका की लगी लॉटरी, 4 टीमें हो गईं इधर-उधर, भारत-ऑस्ट्रेलिया की सेहत पर पड़ा कितना असर



नई दिल्ली. डब्ल्यूटीसी फाइनल में पिछले 24 घंटे में बड़ा बदलाव हुआ है. इसमें शामिल 9 टीमों में से एक-दो नहीं बल्कि 4 टीमें की पोजीशन बदल गई है. नुकसान न्यूजीलैंड को हुआ है तो श्रीलंका की लॉटरी ही लग गई है. श्रीलंका की टीम दक्षिण अफ्रीका से हारने के बावजूद अचानक पांचवें से चौथे नंबर पर पहुंच गई है. बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति सुधार ली है. हालांकि, वह फाइनल की रेस से बाहर है.

आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल अगले साल जून में होना है. इसकी रेस में भारत समेत 5 टीमें हैं. भारत सबसे ज्यादा पॉइंट (61.11 परसेंट) के साथ पहले नंबर है. भारत के बाद दक्षिण अफ्रीका (59.26) और ऑस्ट्रेलिया (57.69) हैं. एक दिन पहले तक इन तीनों टीमों के बाद चौथे नंबर पर न्यूजीलैंड था. लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ मैच में धीमे ओवररेट के चलते उसके 3 अंक काट लिए गए हैं. इंग्लैंड के भी इतने ही अंक काटे गए, लेकिन इससे उसकी पोजीशन में फर्क नहीं पड़ा.

India U-19 vs UAE U-19 Asia Cup Highlights: वैभव सूर्यवंशी ने वनडे में दिखाया टी20 वाला अंदाज, टीम को दिलाया सेमीफाइनल का टिकट

न्यूजीलैंड को 3 पॉइंट का नुकसान
न्यूजीलैंड की टीम 3 अंक घटाए जाने के बाद 69 अंक (47.92 परसेंट पॉइंट) के साथ पांचवें नंबर पर खिसक गई है. इसका सीधा फायदा श्रीलंका को हुआ. श्रीलंका के पहले ही 60 अंक और (50.00 परसेंट पॉइंट) हैं. श्रीलंका पहले इस अंक के साथ पांचवें नंबर पर था, लेकिन न्यूजीलैंड के नीचे खिसकने से अब वह चौथे नंबर पर पहुंच गया है.

डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल 
टीम मैच पॉइंट परसेंट पॉइंट
भारत 15 110 61.11
दक्षिण अफ्रीका 9 64 59.26
ऑस्ट्रेलिया 13 90 57.69
श्रीलंका 10 60 50.00
न्यूजीलैंड 12 69 47.92
इंग्लैंड 20 102 42.50
पाकिस्तान 10 40 33.33
बांग्लादेश 12 45 31.25
वेस्टइंडीज 11 32 24.24

इस बीच बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज को हराकर डब्ल्यूटीसी पॉइंट टेबल में अपनी स्थिति सुधार ली है. वह नौवें से आठवें नंबर पर पहुंच गया है. वेस्टइंडीज की टीम आठवें से नौवें यानी आखिरी स्थान पर खिसक गई है. इंग्लैंड, पाकिस्तान, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज डब्ल्यूटीसी फाइनल की रेस से बाहर हैं.

Tags: Indian Cricket Team, New Zealand, Team india, WTC Final



Source link

Leave a Reply