You are currently viewing गौतम गंभीर की ख्वाहिश हो सकती है पूरी, साउथ अफ्रीका का तेज गेंदबाज बन सकता है भारत का बॉलिंग कोच

गौतम गंभीर की ख्वाहिश हो सकती है पूरी, साउथ अफ्रीका का तेज गेंदबाज बन सकता है भारत का बॉलिंग कोच


नई दिल्ली. आईसीसी टी20 विश्व कप के बाद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) को टीम इंडिया का नया कोच बनाया गया. गौतम गंभीर ने कहा था कि वह साउथ अफ्रीका के मोर्नी मोर्केल (Morne Morkel) को टीम इंडिया का नया बॉलिंग कोच बनाना चाहते हैं. खबर आ रही है कि तेज गेंदबाज मोर्नी मोर्केल को टीम इंडिया का बॉलिंग कोच बनाया जा सकता है. एक रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है.

क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के नए बॉलिंग कोच मोर्नी मोर्केल बनाए जा सकते हैं. वह बांग्लादेश के खिलाफ होने वाले टेस्ट सीरीज में बॉलिंग कोच की भूमिका निभा सकते हैं. उनकी आधिकारिक नियुक्ति सितंबर में टीम की घरेलू सीरीज से पहले होने की उम्मीद है. यह अभी तक स्पष्ट नहीं है कि साईराज बहुतुले को मुख्य बॉलिंग कोच के रूप में चुना जाएगा या नहीं. वह अभी श्रीलंका में फिलहाल एक्टिंग बॉलिंग कोच के रूप में काम कर रहे हैं.

बता दें कि गंभीर और मोर्कल दोनों के बीच लखनऊ सुपर जायंट्स में अच्छे संबंध रहे हैं. जहां, गंभीर ने दो साल तक मेंटर के रूप में काम किया. गंभीर के कोलकाता नाइट राइडर्स में शामिल होने और हेड कोच एंडी फ्लावर के रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में चले जाने के बाद मोर्कल नए हेड कोच जस्टिन लैंगर के साथ फ्रैंचाइजी के गेंदबाजी कोच के रूप में बने रहे.

गंभीर ने पहले भी भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) से गेंदबाजी कोच के पद के लिए मोर्कल के नाम पर विचार करने का अनुरोध किया है. मोर्केल ने 2006 से 2018 के बीच 86 टेस्ट, 117 वनडे और 44 टी20 मैच खेले हैं. देखना दिलचस्प होगा कि वह टीम इंडिया के नए बॉॉलिंग कोच बनाए जाते हैं या फिर नहीं.

FIRST PUBLISHED : July 29, 2024, 21:57 IST



Source link

Leave a Reply