
नई दिल्ली. भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 एशिया कप वनडे क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल रविवार (8 दिसंबर) को दुबई मं खेला जाएगा. दोनों टीमें लीग स्टेज में अपना एक एक मैच हार चुकी हैं.भारतीय टीम ने पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया था. भारत ने सेमीफाइनल में श्रीलंका को 7 विकेट से पटखनी दी थी वहीं बांग्लादेश ने पाकिस्तान को हराकर अंतिम चार में प्रवेश किया. टीम इंडिया 9वीं बार खिताब के लिए उतर रही है. मोहम्मद अमान की कप्तानी में भारतीय टीम अच्छा प्रदर्शन कर रही है. पहले मैच में पाकिस्तान से मिली हार के बाद भारतीय टीम ने शानदार वापसी कर लगातार दो मैच जीतकर अंतिम 4 में पहुंची. फाइनल मैच भारतीय समय के अनुसार सुबह 10:15 बजे से खेला जाएगा.
भारत अंडर 19 (India U 19 vs Bangladesh U 19 Asia Cup Final) टीम की ओर से मोहम्मद अमान इस टूर्नामेंट में शतक जड़ चुके हैं जबकि 13 साल के वैभव सूर्यवंशी ने लगातार दो अर्धशतक जड़े. पाकिस्तान के खिलाफ फेल होने के बाद वैभव ने आखिरी के दो मैचों में धुआंधार बैटिंग कर लगातार दो बार 50 प्लस स्कोर किया. वैभव को हाल में आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान रॉयल्स ने 1.10 करोड़ में खरीदा. वह प्रतिभा के धनी हैं और लगातार अपनी शानदार बैटिंग से छाप छोड़ रहे हैं. टीम के दूसरे ओपनर निखिल म्हात्रे बैटिंग और बॉलिंग दोनों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
4 मैचों में 167 रन बना चुके हैं सूर्यवंशी
वैभव सूर्यवंशी ने 4 मैचों में 167 रन बनाए हैं जिसमें दो अर्धशतक शामिल है. इस टूर्नामेंट में उनका स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है. वह अंडर 19 एशिया कप में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने के मामले में दूसरे बल्लेबाज है. फाइनल से पहले तक वैभव ने अंडर 19 एशिया कप में 12 छक्के लगा चुके हैं. बिहार के समस्तीपुर से आने वाले वैभव आईपीएल ऑक्शन में सबसे युवा करोड़पति बने. अगर उन्हें आगामी आईपीएल में खेलने का मौका मिलता है तो वह इस लीग में खेलने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन जाएंगे.
वैभव अंडर 19 एशिया कप में 146.49 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे हैं
वैभव सूर्यवंशी ने यूएई के खिलाफ मैच में 46 गेंदों पर नाबाद 76 रन बनाए. श्रीलंका के खिलाफ सेमीफाइनल में वैभव ने 36 गेंदों पर नाबाद 67 रन की पारी खेली वह इस टूर्नामेंट में 146.49 के स्ट्राइक रेट से रन बना रहे है. भारत बनाम बांग्लादेश अंडर 19 एशिया कप फाइनल का लाइव टेलीकास्ट सोनी स्पोटर्स नेटवर्क पर होगा जबकि इसकी लाइव स्टीमिंग सोनी लिव पर होगी.
Tags: Asia cup, Bangladesh, Team india
FIRST PUBLISHED : December 7, 2024, 22:20 IST



