
नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया ने अपने ही आक्रामक अंदाज में जवाब दिया है. पर्थ में मिली हार का बदला एडिलेड में 10 विकेट की दमदार जीत से लिया. पिंक बॉल टेस्ट में टीम इंडिया 1-0 की बढ़त के साथ उतरी थी लेकिन मेजबान टीम ने जीत हासिल सीरीज 1-1 से बराबर कर दिया है. इस मुकाबले में भारतीय टीम के हार की कई वजह रही लेकिन असली कारण उसकी घटिया बल्लेबाजी थी.
कप्तान रोहित शर्मा के आने के बाद भारतीय टीम में जोश था लेकिन ऑस्ट्रेलिया ने उसे पूरी तरह से ठंढा कर दिया. जसप्रीत बुमराह ने टीम इंडिया को मुश्किल से निकालकर पर्थ टेस्ट में जीत दिलाई थी लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ऐसा करने में नाकाम रहे. भारत के हार की वजह में से एक कप्तान की घटिया बैटिंग भी रही. उस पर से उन्होंने अपने खिलाड़ियों को मेजबान टीम के खिलाड़ियों को स्लेजिंग कर उकसाने से भी नहीं रोका.
ओपनिंग फेल
एडिलेड के पिंक बॉल टेस्ट में भारतीय टीम के हार की सबसे बड़ी वजह अगर ओपनिंग जोड़ी का फेल होना कहें तो गलत नहीं होगा. पर्थ में यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल ने दूसरी पारी में 200 रन से ज्यादा की साझेदारी निभाई थी और भारत ने मैच जीता. यहां दोनों ही पारी में ओपनिंग जोड़ी नाकाम रही. पहली पारी में खाता नहीं खुला जबकि दूसरी पारी में यशस्वी और राहुल ने सिर्फ 12 रन जोड़े.
रोहित और विराट नाकाम
भारतीय टीम के दो अनुभवी बल्लेबाज जिनके ऊपर रन बनाने की सबसे ज्यादा जिम्मेदारी थी वो नाकाम रहे. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली एडिलेड टेस्ट में मुश्किल में टीम के काम नहीं आए. पहली पारी में रोहित 3 जबकि दूसरी में 6 रन बनाकर आउट हुए. विराट ने इस मैच में 7 और 11 रन बनाए.
नीतीश को नहीं मिला साथ
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस टेस्ट मैच की दोनों ही पारी में सबसे ज्यादा रन युवा नीतीश कुमार रेड्डी ने बनाए. अपने करियर का महज दूसरा टेस्ट खेल रहे दोनों ही पारी में 42-42 रन बनाए. अकेले ही ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों का सामना कर रहे इस खिलाड़ी को दूसरी तरफ किसी का साथ नहीं मिला.
स्लेजिंग कर ऑस्ट्रेलिया को उकसाया
ऑस्ट्रेलिया ने जो गलती भारतीय टीम के खिलाफ पिछली कुछ सीरीज में की जिसकी वजह से वो हारे वही काम हमारे खिलाड़ियों ने किया. मेजबान टीम के खिलाड़ियों के खिलाफ स्लेजिंग करना भारत को भारी पड़ा गया. मिचेल स्टार्क को पर्थ में उकसाने का नतीजा इस मुकाबले में देखने को मिला. पहली पारी में 6 और दूसरी में उन्होंने 2 विकेट झटके. ट्रेविस हेड ने 141 रन की धुंआधार पारी खेल डाली.
Tags: Border Gavaskar Trophy, India vs Australia, Rohit sharma
FIRST PUBLISHED : December 8, 2024, 11:53 IST



