You are currently viewing World Chess Championship: जीत के बाद अगली ही बाजी हारे गुकेश, चैंपियन बनने के लिए क्या करना होगा?

World Chess Championship: जीत के बाद अगली ही बाजी हारे गुकेश, चैंपियन बनने के लिए क्या करना होगा?



नई दिल्ली. सिंगापुर में जारी वर्ल्ड चेस चैंपियनिशप (World Chess championship) के 12वें राउंड में मौजूदा विश्व चैंपियन डी लिरेन ने भारत के ग्रैंड मास्टर डी गुकेश को हरा दिया. हालांकि, हार के बाद भी यह सीरीज 6-6 प्वाइंट से बराबरी पर है. इस गेम में डी लिरेन ने जबरदस्त खेल दिखाया और डी गुकेश (Gukesh D) को जीतने से रोका. अभी इन दोनों प्लेयर्स के बीच दो और गेम बचे हुए हैं. गुकेश ने इससे पहले 11वें गेम में जीत दर्ज की थी.

अगर बचे हुए गेम में कोई भी एक गेम भी जीत जाता है तो वह वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगा. अगर गुकेश दोनों मैच हार जाते हैं तो वह चैंपियन बनने से चूक जाएंगे और अगर दोनों मुकाबले ड्रॉ रहते हैं तो टाइ ब्रेकर के जरिए चैंपियन का फैसला होगा. गुकेश ने हार के बाद कहा,” आज का गेम मेरे लिए अच्छा नहीं था. लेकिन हर गेम आप जीत भी नहीं सकते. हम दोनों फर्स्ट हाफ में अच्छा खेल रहे थे. मेरे पास मौका थी जीतने का.”

लगातार सात ड्रॉ मुकाबलों के बाद 18 साल के गुकेश ने रविवार को 11वीं बाजी में जीत के साथ चीन के खिलाड़ी पर एक अंक की बढ़त कायम की थी लेकिन 32 साल के लिरेन ने अगली ही बाजी में मुकाबला बराबर कर दिया. ‘क्लासिकल’ प्रारूप के 14 में से 12 बाजियों के बाद दोनों खिलाड़ी खिताब से 1.5 अंक दूर है. लिरेन ने इस मैच की शुरुआती बाजी को अपने नाम किया था जबकि गुकेश तीसरी बाजी के विजेता बने थे.

FIRST PUBLISHED : December 9, 2024, 19:24 IST



Source link

Leave a Reply